Wearable transdermal sensors: आपने कितनी शराब (Alcohol) पी है और कितनी पीना आपके लिए सही है, ये सब जानकरी अब एक सेंसर से मिल सकती है।
यह सेंसर न केवल आपके खून में अल्कोहल की मात्रा को माप सकता है बल्कि एक मोबाइल एप के जरिए ज्यादा शराब पीने से होने वाले नुकसान की चेतावनी भी दे सकता है।
इससे भारी मात्रा में पीने वालों, खासकर युवाओं को शराब पीने के दुष्परिणामों से बचाया जा सकता है।
इस बारे में रिसर्च करने वाले पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि वियरेबल सेंसर लोगों को यह समझने में मदद कर सकते है कि उनका शराब पीना किस समय जोखिम भरा हो सकता है।
- Advertisement -
रिसर्च में इस्तेमाल सेंसर त्वचा के माध्यम से अल्कोहल सांद्रता (Concentration) को मापते है। इन्हें ट्रांसडर्मल अल्कोहल-एकाग्रता सेंसर (Transdermal alcohol-concentration sensors) कहा गया है। ये सेंसर ब्रेथलाईजर (Breathalyzer) या स्वयं-रिपोर्ट किए गए पीने से अधिक सूचना प्रदान करते है।
इन सेंसर की मदद से किसी व्यक्ति के नशे की चरम सीमा को रिकॉर्ड किया जा सकता है। साथ ही, उसके शरीर में शराब की मात्रा और अवधि भी बताई जा सकती है।
इसके अतिरिक्त, ट्रांसडर्मल सेंसर शराब के नशे को मापने के लिए उपलब्ध अन्य तरीकों की तुलना में कम बोझिल होते है।
ब्रेथलाईजर और ब्लड टेस्ट के लिए मापे जा रहे व्यक्ति के सहयोग की आवश्यकता होती है, लेकिन ट्रांसडर्मल सेंसर पहनने वाले से किसी मदद की आवश्यकता नहीं होती।
दरअसल पसीने में अल्कोहल की सांद्रता खून में सांद्रता जितनी ही होती है। ऐसे में ट्रांसडर्मल सेंसर खून में अल्कोहल की मात्रा को मापने का एक अच्छा विकल्प है। ब्रेथलाईजर की बजाए ट्रांसडर्मल सेंसर से एक व्यक्ति के शराब की मात्रा, पीने का समय और तेजी – सब पकड़ में आ सकता है।
- Advertisement -
यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने भारी मात्रा में शराब पीने वाले 21 से 29 वर्ष की आयु के 200 से अधिक युवाओं पर इन सेंसर का परीक्षण किया है।
रिसर्च से यह भी पता चला है कि दो अलग-अलग दिनों में समान मात्रा में शराब पीने के बाद अधिक नशा करने से शरीर पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना ज्यादा होती है।
अल्कोहलिज़्म: क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल रिसर्च में छपी रिपोर्ट में इस शोध को अल्कोहल से होने वाले नुकसान को सीमित करने में टेक्नोलॉजी का उपयोग बताने वाला एक बेहतर प्रयास बताया गया है।