घड़ियों की निर्माता कंपनी Timex ने भारतीय बाजार में फिटनेस लवर्स (पुरुष और स्त्री दोनों) के लिए अपना पहला फिटनेस बैंड (fitness band) लांच किया है। इसके साथ ही Timex ने तेजी से बढ़ते वियरेबल (wearable) सेगमेंट में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवा दी है।
Timex fitness band है स्टेनलेस स्टील का
इसकी विशेषताओं की बात करें तो Timex ने बाजार में प्रचलित अन्य फिटनेस बैंड से हटकर अपने बैंड को कंपनी की चिर-परिचित शैली में लांच किया है।
अन्य ब्रैंड्स ने जहां सिलिकॉन या रबर बैंड के साथ अपने ट्रैकर-फॉर्म डिवाइस उतारे है वही Timex fitness band स्टेनलेस स्टील को अन्य धातु संग मिलाकर उससे बने एक पट्टे से और एक सिलिकॉन स्ट्रैप, दोनों तरह से ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा। ये बिलकुल कुछेक Apple Watches के स्टाइल से मिलता जुलता है। यह फिटनेस बैंड Rose गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।
- Advertisement -
ये भी पढ़े: Apple watch कम करेगी डरावने सपनों को
कैसा है Timex fitness band का इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर
बात करें इसके डिस्प्ले की तो वो भी अन्य स्मार्ट फिटनेस बैंड से थोड़ा हटके है। Timex fitness band का 160×80 रेजोलुशन के साथ छोटा 0.96-इंच का डिस्प्ले है। हालांकि यह AMOLED या LCD है या नहीं इसका पता नहीं। इसके अलावा इस बैंड में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर दिया गया है।
Timex fitness band में एक्टिविटी ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल से लेकर हार्ट रेट मॉनिटर और नोटिफिकेशन अलर्ट फीचर तक दिया गया है। इसके अलावा इस बैंड को दमदार बैटरी का सपोर्ट मिला है। हालांकि इसके विशिष्ट खेल मोड या रक्त-ऑक्सीजन संवेदन बिना किसी संकेत के चलते है। फिर भी, यह उन उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो अपने फिटनेस ट्रैकर को अपने फैशन के साथ जुड़ा हुआ चाहते है।
- Advertisement -
और ये भी पढ़े: Oppo की स्मार्ट वॉच रखेगी आपकी सेहत पर नजर
Timex fitness band की कीमत
Timex fitness band की कीमत 4,495 रुपये है। इस बैंड को कंपनी की आधिकारिक साइट और Timex के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।