वैज्ञानिकों ने अब ऐसी स्मार्टवॉच (Smartwatch) तैयार की है जो उपयोगकर्ता को COVID-19 सहित अन्य शारीरिक तनाव के प्रति सचेत करेगी।
स्टैनफोर्ड मेडिसिन के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार यह स्मार्टवॉच, यूजर्स को हवाई यात्रा, ज्यादा एक्सरसाइज और बीमारी जैसी तनाव पैदा करने वाली स्थिति के बारे में आगाह करते एक एल्गोरिदम (Algorithm) से लैस है।
स्मार्टवॉच के डेटा का उपयोग करते हुए यह एल्गोरिदम किसी भी तरह के तनाव की जानकारी के लिए हार्ट रेट को पढ़ता है और उपयोगकर्ता को बीमार होने के बारे में सचेत करता है।
इस स्मार्टवॉच की परख लगभग आठ महीने तक चली, जिसमें दो हजार से ज्यादा इंसानों ने इसे आजमाया है।
- Advertisement -
हृदय गति के माध्यम से तनाव का पता लगाने वाली यह स्मार्टवॉच, फोन पर एक ऐप के साथ जोड़े गए अलर्ट द्वारा सचेत करती है।
यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की मानें तो सबसे रोमांचक खोज इसके एल्गोरिदम द्वारा COVID-19 के मामलों का 80 प्रतिशत तक पता लगाने में सक्षम होना रहा है।
वो बताते है कि ट्रायल के दौरान स्मार्टवॉच में लगे एल्गोरिदम ने COVID-19 से पीड़ित 84 संक्रमितों में से 67 की पहचान की।
यही नहीं, COVID-19 वैक्सीन लगने के बाद शरीर में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से उत्पन्न तनाव को भी स्मार्टवॉच के एल्गोरिदम ने पकड़ा।
विशेषज्ञ अब और डाटा जोड़कर इसके अलर्ट करने की विशिष्टता को बेहतर बनाने की योजना बना रहे है।
- Advertisement -
इस खोज की रिपोर्ट नेचर मेडिसिन पत्रिका के ऑनलाइन अंक में प्रकाशित की गई है।
Also Read: कोरोना में क्यों जरूरी है कॉफी और सब्जियों का सेवन, जानिए