अमेरिकन ऑडियो प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्कलकैंडी (Skullcandy) ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स (wireless earbuds) Spoke भारत में लांच किए है।
कंपनी का दावा है कि आसानी से इस्तेमाल होने वाले Spoke के ये ईयरबड्स (earbuds) क्वालिटी साउंड परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ सही अर्थों में एक स्टाइलिश वायरलेस ईयरबड्स (wireless earbuds) साबित होगा।
क्या है Spoke wireless earbuds के फीचर्स
Spoke wireless earbuds में सभी जरूरी ऑडियो-फीचर और कॉल, ट्रैक और वॉल्यूम कण्ट्रोल, एक्टिव असिस्टेंस, EQ mode और भी बहुत से एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें 14 घंटे से अधिक की बैटरी दी गयी है।
- Advertisement -
IPX4 रेटिंग के साथ, Spoke में water resistance टेक्नोलॉजी है और इसमें एक आरामदायक, शोर अलग करने वाला फिट है जो अतिरिक्त whitenoise के बिना एक अद्भुत Skullcandy audio एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
इसके अलावा Spoke wireless earbuds में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ़ोन करने के लिए dual microphones और auto on जैसी सुविधा भी है। आप अपनी मर्जी के मुताबिक सिंगल या डबल दोनों तरह से इन earbuds को उपयोग में ला सकते है।
Skullcandy के भारतीय सीईओ अमलन भट्टाचार्य ने उम्मीद जताई है कि इन नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स से उनके ग्राहकों को म्यूजिक का शानदार अनुभव मिलेगा। ऐसे ग्राहक जो सस्ते और पावरफुल इयरबड्स खरीदना चाहते हैं उनके लिए Skullcandy का Spoke बेस्ट ऑप्शन है। हमने इन्हें लोगों की जरूरत के हिसाब से सभी फीचर्स के साथ पैक किया है।
सस्ती कीमत वाला wireless earbuds है Spoke
कंपनी की माने तो जो लोग सस्ती कीमत पर असली wireless earbuds ढूंढ रहे है, Skullcandy का Spoke उनके लिए ही लांच हुआ है। Spoke की कीमत भारतीय रूपये में 7999 /- रखी गयी है जो कंपनी अपनी वेबसाइट से मुहैया करवाएगी। फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए सीमित समय के लॉन्च ऑफर के साथ Spoke wireless earbuds 2999 / – रुपये में उपलब्ध होगा।