पुरुषों में पाए जाने वाले प्रोस्टेट कैंसर का अब बिना मेडिकल टेस्ट के आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KIST) ने प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो केवल मूत्र जाँच से ही बीस मिनट के भीतर सौ फीसदी सही रिजल्ट बता देगी।
अभी तक इस कैंसर का पता लगाने के लिए खून में पाए जाने वाले प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) पर निर्भर रहना पड़ता है जो सिर्फ 30 फीसदी सही होता है।
इसके चलते रोगियों को बायोप्सी से गुजरना पड़ता है जिसमें खून बहना तथा दर्द झेलने जैसे साइड इफेक्ट होते है।
- Advertisement -
लेकिन संस्थान के अनुसंधान दल ने एक कुशल एआई विश्लेषण (AI analysis) तरीका विकसित किया है।
यह एक विद्युत-संकेत-आधारित अल्ट्रासेंसटिव बायोसेंसर का इस्तेमाल करके कैंसर का पता लगाता है और मरीजों को दर्दनाक बायोप्सी और उसके दुष्प्रभावों से बचा लेता है।
इसके अलावा टीम ने एक अल्ट्रासेंसिटिव सेमीकंडक्टर सेंसर सिस्टम भी विकसित किया है जो विशेष तौर पर प्रोस्टेट कैंसर की पहचान के लिए पेशाब में मौजूद कैंसर करने वाले चार कारकों की मात्रा भी माप लेता है।
अनुसन्धान दल ने इस एआई विश्लेषण का सफलतापूर्वक उपयोग करके अभी तक 76 मूत्र के नमूनों की जाँच से प्रोस्टेट कैंसर का लगभग 100 प्रतिशत सटीक पता लगाया है।
दल ने उम्मीद जताई है कि इस तकनीक से सर्जरी या इलाज की जरूरत वाले मरीजों को अनावश्यक बायोप्सी और उपचार से बचाते हुए केवल मूत्र का उपयोग करके कैंसर का पता लगा लिया जाएगा।
- Advertisement -
इससे उनकी इलाज की लागत को भी कम किया जा सकता है।
ALSO READ: अधिक कॉफी पीने से प्रोस्टेट कैंसर होने का कम खतरा