डॉक्टर जल्द ही इंसानों के बालों (Hair) से उनके तनाव का लेवल (Stress level) जानने में सक्षम हो सकते है, ये आशा जताई है वैज्ञानिकों की एक टीम ने।
आइसलैंड, मैक्सिको, यूएसए, स्वीडन और जर्मनी के वैज्ञानिकों की टीम के साझा प्रयास में तनाव हॉर्मोन कोर्टिसोल (Stress hormone cortisol) को मापकर ऐसा संभव पाया गया है।
इस बारे में टीम ने पीएलओएस ग्लोबल पब्लिक हेल्थ जर्नल में एक रिसर्च आर्टिकल भी प्रकाशित किया है।
उनके अनुसार, किसी मनुष्य के बालों से मापा गया कोर्टिसोल लेवल हाल के दिनों में उनके तनाव को बताने वाला ठोस संकेत हो सकता है।
- Advertisement -
बता दें कि तनाव हार्मोन कोर्टिसोल हमारे शरीर में किडनी के ऊपर स्थित एड्रेनल ग्लैंड (Adrenal Glands) से निकलता है। गहन तनाव का अनुभव होने पर यह बहुतायत में उत्पन्न होता है।
टीम को बालों के माध्यम से कोर्टिसोल और तनाव की जानकारी मेक्सिको और आइसलैंड की लगभग 1200 महिलाओं के बालों से लिए सैंपल्स की जांच से मिली।
इसके अलावा, प्रत्येक महिला द्वारा उनके जीवन में चल रहे तनाव से संबंधित पूछताछ भी की गई।
बालों के सैंपल्स और पूछताछ का विश्लेषण करने के बाद, महिलाओं द्वारा रिपोर्ट किए गए तनाव और बालों में पाए गए कोर्टिसोल की मात्रा के बीच एक सकारात्मक लिंक पाया गया।
पता चला कि उन्होंने जितना अधिक तनाव महसूस किया था, बालों में कोर्टिसोल का लेवल भी उतना ही बढ़ा हुआ था।
- Advertisement -
हालांकि, इस तरह के परीक्षण में कोर्टिसोल उत्पादन में वृद्धि करने वाले अन्य कारणों को भी ध्यान में रखा गया।