Diabetic wounds: यूके के वैज्ञानिकों ने डायबिटीज (Diabetes) मरीज़ों के घावों को तेजी से ठीक करने वाले एक नए उपचार की खोज की है।
दावा किया गया है कि उनके नए मटीरियल (Material) को केवल एक बार लगाने से ही डायबिटीज संबंधित घाव भर जाएगा।
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की यह नई खोज एक ऐसा पॉलिमर है जो इम्यून और नॉन-इम्यून सेल्स की मदद से डायबिटीज के जटिल घावों को भर सकता है।
एडवांस्ड मैटेरियल्स जर्नल में जानकारी दिए गए इस अनोखे पॉलिमर को सीधे घाव पर लगाया जा सकता है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि कटने, छिलने या चोट के घावों को भरना एक जटिल जैविक प्रक्रिया है जिसमें विभिन्न प्रकार की कोशिकाएं एक साथ काम करती है।
डायबिटीज रोग कोशिकाओं की उपचारात्मक प्रक्रियाओं को बाधित कर सकता है। इससे घाव भरने की गति धीमी और इलाज मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में संक्रमण हो सकता है और गंभीर मामलों में शरीर के उस हिस्से को काटने तक की नौबत आ जाती है।
लेकिन नया पॉलीमर घाव-भराव को बढ़ावा देने के लिए प्रतिरक्षा कोशिकाओं (Immune cells) को प्रभावी ढंग से सक्रिय कर सकता है।
वैज्ञानिक टीम ने इस पॉलीमर के ऐसे छोटे-छोटे कण (Microparticles) बनाए है जो सीधे घाव पर लगाए जा सकते है।
- Advertisement -
इससे पॉलिमर की उपचारात्मक क्षमता को मजबूती मिलने सहित विभिन्न उपयोगों के लिए भी तैयार किया जा सकता है।
पॉलिमर माइक्रोपार्टिकल्स के इस्तेमाल से चार दिन में ही जानवरों का घाव 80% से अधिक भरने की सफलता मिली है।
तेज और प्रभावी उपचार प्रदान करने वाली नई खोज को घाव की ड्रेसिंग में एक कोटिंग के तौर पर लगाया जा सकता है।
Also Read: वैज्ञानिकों ने बनाया चिंताहरण तकिया, जानिए कैसे करता है काम