Skin patch COVID-19 vaccine: अब कोरोना वैक्सीन बिना इंजेक्शन के केवल कपड़े का एक पैच (Patch) लगाकर ही दी जा सकेगी, ये दावा है एक नई रिसर्च का।
रिसर्च में, सिर्फ एक खुराक वाली यह डोज तेजी से मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में सक्षम बताई गई है।
ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Vaxxas के साझा प्रयास वाली इस रिसर्च में, टेक्सास यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित हेक्साप्रो वैक्सीन (Hexapro vaccine) से चूहों में कोरोना वायरस का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है।
इस वैक्सीन को किसी सुई या सिरिंज के बजाय एक छोटे से पैच (high-density microarray patch) से ही दिया गया था।
- Advertisement -
यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस SARS-CoV-2 से संक्रमित चूहों में वैक्सीन पैच ने मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।
यह पैच यूके और दक्षिण अफ्रीका के वेरिएंट सहित कई वेरिएंट पर प्रभावी बताया गया है।
उपयोगकर्ता इसे त्वचा पर एक एप्लीकेटर से ‘क्लिक’ करके लगा सकते है। पैच के 5000 माइक्रोस्कॉपिक प्रोजेक्शन त्वचा से चिपक कर शरीर में वैक्सीन पहुंचाने का काम करते है।
रिसर्च में कहा गया है कि पैच पर लगी सूखी वैक्सीन को कम से कम 30 दिनों से लेकर एक हफ्ते तक क्रमश: 25 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इसलिए, इसे कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता नहीं होती है।
साइंस एडवांस में प्रकाशित इस अविष्कार से, वैज्ञानिकों की टीम भविष्य में निम्न और मध्यम आय वाले देशों के अरबों कमजोर लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की आशा रखती है।
- Advertisement -
Also Read: Covid-19 वैक्सीन: कमजोर इम्यूनिटी वालों को कम फायदा