Love hormone oxytocin benefits: एक हालिया स्टडी में ऑक्सीटोसिन, जिसे ‘लव हार्मोन’ भी कहा जाता है, को हार्ट अटैक (Heart attack) के बाद दिल की सेहत (Heart health) सुधारनें में सहायक पाया गया है।
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ज़ेब्राफिश की क्षतिग्रस्त हुई दिल की कोशिकाओं के ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) से ठीक होने की हैरतअंगेज जानकारी दी है।
बता दें कि न्यूरोहोर्मोन ऑक्सीटोसिन कला, एक्सरसाइज, प्यार और सेक्स से जुड़ी आनंददायक भावनाओं को पैदा करने के लिए जाना जाता है।
प्राप्त जानकारी में, ऑक्सीटोसिन दिल की बाहरी परत (Epicardium) से प्राप्त स्टेम कोशिकाओं को इसकी मध्य परत (Myocardium) तक ले जाने में सहायक पाया गया है।
- Advertisement -
इससे क्षतिग्रस्त दिल का पुनः निर्माण करने वाली विशेष कोशिकाएं, कार्डियोमायोसाइट्स (Cardiomyocytes) बनने लगती है।
फ्रंटियर्स इन सेल एंड डेवलपमेंटल बायोलॉजी में प्रकाशित इस ख़ोज का इस्तेमाल, भविष्य में दिल का दौरा पड़ने के बाद मानव हृदय के पुनर्निर्माण को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है।
कार्डियोमायोसेट्स कोशिकाएं आमतौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद बड़ी संख्या में मरने लगती है और दोबारा ख़ुद का निर्माण नहीं कर पाती है।
लेकिन जेब्राफिश ऑक्सीटोसिन की मदद से न केवल कार्डियोमायोसाइट्स, बल्कि अन्य प्रकार की हृदय कोशिकाओं को भी पुन: उत्पन्न कर सकती है।
स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि ज़ेब्राफिश के क्षतिग्रस्त हुए दिल को ठीक करने के लिए मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन का स्तर 20 गुना तक बढ़ गया था।
- Advertisement -
यह हार्मोन तब सीधे दिल को ठीक करने की प्रक्रिया में शामिल होते भी देखा गया।
हालांकि, ज़ेब्राफिश की अपेक्षा इंसानों में ऑक्सीटोसिन का निर्माण बहुत कम स्तर पर होता है।
ऐसे में ऑक्सीटोसिन बढ़ाने वाली दवाएं प्रभावी चिकित्सा के रूप में उपयोग की जा सकती है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, चिकित्सा क्षेत्र में ऑक्सीटोसिन का उपयोग अभी तक अन्य कारणों से किया जाता है।
लेकिन कार्डियक इंजरी के बाद दिल के मरीज़ों में इसके इस्तेमाल से छोटे ही सही, लेकिन प्रभावी राहत की उम्मीद की जा रही है।
वैसे, अभी ऑक्सीटोसिन से जुड़े इलाज की सफलता के लिए जानवरों में प्री-क्लिनिकल ट्रायल और इंसानों में क्लिनिकल ट्रायल बढ़ाने की ज़रूरत कही गई है।
Also Read: दिल को सेहतमंद रखने में गुणकारी है ऑलिव तेल, जानिए क्यों