Google ने टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus के फिटनेस ट्रैकर बैंड से मिलने वाले डाटा को अपने फिटनेस ऐप Google Fit के साथ जोड़ लिया है, ऐसा खबरों में बताया गया।
Google Fit कई ऐप और उपकरणों के डेटा को परस्पर जोड़ने वाला हेल्थ-ट्रैकिंग प्लेटफार्म है जो Google द्वारा Android ऑपरेटिंग सिस्टम, Wear OS और Apple Inc. के iOS के लिए बनाया गया है।
Google Fit यूजर्स की शारीरिक गतिविधि को ट्रैकर या मोबाइल डिवाइस में लगे सेंसर का उपयोग करके रिकॉर्ड कर लेता है।
Google के इस सहयोग के बाद OnePlus Band के यूजर्स भी अपने हेल्थ संबंधी डाटा को OnePlus Health v1.3.2 ऐप के माध्यम से एक लिंक द्वारा सीधे Google Fit से जोड़ सकते है।
- Advertisement -
नए ऐप से यूजर्स अपनी दैनिक एक्टिविटी, हार्ट रेट, स्लीप डाटा आदि को रिकॉर्ड कर सकते है। इसके अलावा, वर्कआउट के दौरान अपने स्टेप्स, वर्कआउट अवधि, तय दूरी और कैलोरी बर्न को भी जान सकते है।
इसे विभिन्न स्मार्ट डिवाइस से जोड़ा जा सकता है और इनकमिंग कॉल्स तथा मैसेज नोटिफिकेशन भी प्राप्त किए जा सकते है।
OnePlus Band में सेहत संबंधी निगरानी के लिए कई सुविधाएं और एक्सरसाइज मोड मौजूद है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 14 दिनों तक चल सकता है। ALSO READ: Google रखेगा नजर आपकी धड़कनों और सांसों पर