अमेरिकन वियरेबल टेक्नोलॉजी कंपनी Garmin ने भारतीय ग्राहकों के लिए Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच लांच की है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक उन्नत जीपीएस (GPS) फिटनेस ट्रैकर है जो विशेष रूप से धावकों और फिटनेस चाहने वालों के लिए है।
Garmin Forerunner 745 क्यों खास है खिलाड़ियों और सेहत के शौकीनों के लिए
Garmin Forerunner 745 में फिटनेस परफॉरमेंस पर नजर रखने वाले टूल्स जैसे VO2 max, प्रशिक्षण क्षमता और स्थिति के साथ एरोबिक और एनारोबिक प्रशिक्षण का शरीर पर असर इत्यादि शामिल है। इसके अतिरिक्त, यूजर्स इससे अपने वर्तमान प्रशिक्षण और VO2 max के आधार पर दौड़ने और साइकिल चलाने संबंधित सुझाव भी प्राप्त करेंगे।
यह स्मार्टवॉच यूजर्स को ट्रायथलॉन, तैराकी, ट्रैक रनिंग सहित दर्जनों गतिविधियों में प्रशिक्षित करने के साथ ही इनके आंकड़ों पर नजर रखने और विश्लेषण करने में मदद करती है। एथलीट अब दौड़ने या कड़े वर्कआउट के दौरान बिना किसी रुकावट के सिर्फ एक बटन दबाकर दोनों वर्कआउट कर सकते हैं। ये फिटनेस ट्रैकर तैराकी के दौरान दूरी, स्ट्रोक, गति और व्यक्तिगत रिकॉर्ड को ट्रैक करने में भी सक्षम है।
- Advertisement -
ये पढ़े: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Fit 2 फिटनेस ट्रैकर
Garmin Forerunner 745 वर्कआउट से अधिक लाभ उठाना आसान
एक वर्कआउट की कठिनाई के आधार पर, Garmin Forerunner 745 एथलीट को बताएगी कि एक कड़े ट्रेनिंग सत्र से पहले कितने समय तक आराम करना चाहिए। यह अन्य कारकों, जो रिकवरी को प्रभावित करते है, जैसे तनाव, नींद और दैनिक गतिविधियों, का भी ध्यान रखेगी और घड़ी पर रिकवरी समय को एडजस्ट करेगी जिससे खिलाडियों के लिए अपने वर्कआउट से अधिक लाभ उठाना आसान हो जाएगा।
दौड़ने या राइड के लिए बाहर निकलने से पहले, एथलीट गार्मिन कनेक्ट कोर्स का उपयोग करके उन सबसे अच्छी सड़क, पगडंडी या पहाड़ी मार्गों के बारे में जान सकते है या डाउनलोड कर सकते है, जिन्हें साथी धावक और साइकिल चालकों ने सबसे अधिक यात्रा करने में इस्तेमाल किया है।
Garmin Forerunner 745 से रनर और ट्रायथलीट को कोच की मदद से प्रशिक्षण
- Advertisement -
Forerunner 745 स्मार्टवॉच रनर और ट्रायथलीट को Garmin Connect™ या अन्य ट्रेनिंग ऐप द्वारा ऑटोमेटिकली इनडोर और आउटडोर वर्कआउट को सिंक करने देता है। यही नहीं, फॉरेनर 745 से जुड़े गार्मिन कोच, एक धावक के लक्ष्यों और प्रदर्शन के आधार पर योजनानुसार फ्री प्रशिक्षण देते है।
और ये भी: Zebronics ने बाज़ार में उतारा फिटनेस बैंड ZEB-FIT920CH
Garmin के उपयोगकर्ता 5K, 10K या हाफ मैराथन के लिए कोच की मदद से प्रशिक्षण ले सकते है जो यूजर्स को मोटीवेट भी करते है। स्मार्टवॉच में महिला खिलाडियों के लिए मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग (menstrual cycle tracking) सुविधा भी है जिसके अनुसार वो अपनी खेल और परफॉरमेंस से जुडी क्षमता और योजनाओं को एडजस्ट कर सकती है।
Garmin Forerunner 745 की अन्य विशेषताएं
इस घड़ी में 500 गानों को स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स चुनिंदा प्रीलोडेड म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं से प्लेलिस्ट को सिंक करने या कंप्यूटर से म्यूजिक ट्रांसफर भी कर सकते है। साथ ही ,यूजर्स अपने टेक्स्ट मेसेज, सोशल मीडिया अपडेट, ईमेल आदि सीधे Forerunner 745 पर देख सकते है।
कंपनी का दावा है कि Forerunner 745 स्मार्टवॉच मोड में 1 हफ्ते तक की बैटरी, जीपीएस मोड में 16 घंटे तक और म्यूजिक के साथ जीपीएस मोड में 6 घंटे तक की बैटरी देने में सक्षम है।
Garmin Forerunner 745 की भारत में कीमत
यूजर्स व्हिटस्टोन, मैग्मा रेड, नियो ट्रॉपिक और ब्लैक कलर ऑप्शन में Garmin Forerunner 745 को खरीद सकते है। इस फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच की कीमत 52,990/- रुपये है जो Amazon.in, Paytm Mall, Tata CLiQ, Flipkart, Myntra, और thegarminstore.in के माध्यम से उपलब्ध होगी।