Google के स्वामित्व वाली Fitbit ने भारतीय यूजर्स को Fitbit app द्वारा ब्लड ग्लूकोज ट्रैकिंग टूल (Blood glucose tracking tool) सहित नई सुविधाएं प्रदान की है।
डायबिटीज वाले Fitbit यूजर्स नए ब्लड ग्लूकोज ट्रैकिंग टूल से पूरे दिन ग्लूकोज स्तर पर नजर रख सकते है। इससे उन्हें शारीरिक गतिविधि, नींद और पोषण पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।
साथ ही कंपनी ने प्रीमियम सदस्यों के लिए Fitbit app में वर्कआउट और रिकवरी संबंधी Daily Readiness Score भी उपलब्ध कराया है।
Fitbit डिवाइस के माध्यम से मिलने वाली यह सुविधा, यूजर्स एक्टिविटी, रात के समय हृदय गति परिवर्तनशीलता और हालिया नींद पैटर्न तय करने में मददगार है।
- Advertisement -
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह सुविधा Sense, Versa 3, Versa 2, Charge 5, Luxe या Inspire 2 डिवाइस वाले प्रीमियम सदस्यों के लिए Fitbit app के Today डैशबोर्ड में उपलब्ध रहेगी।
Sense और Versa 3 के यूजर्स भी अब अपना स्कोर कलाई पर ही देख सकेंगे।
कंपनी के अनुसार, Charge 5 ऑन-डिवाइस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम ((ECG) ऐप के साथ उनका पहला ट्रैकर है, जो यूजर्स को कलाई पर एट्रियल फाइब्रिलेशन के लिए दिल की धड़कन का आकलन करने देगा।
इसकी रीडिंग और अपने हृदय स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें 30 सेकंड के लिए स्थिर रहते हुए बस अपनी उंगलियों से डिवाइस के किनारों पर लगे स्टेनलेस-स्टील पैनल को पकड़ना होगा।
बेहतर कसरत, भोजन और नींद के अलावा तनाव पर भी कंट्रोल रखने में सहायक Fitbit app के स्पेशल हेल्थ फीचर्स कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाने वाले है।
- Advertisement -
कंपनी का कहना है कि जल्द ही नए फिटबिट ऑडियो और वीडियो वर्कआउट भी जोड़े जा रहे है।
इसमें बूटकैंप से लेकर मोबिलिटी वर्क तक और 500+ फिटनेस, माइंडफुलनेस और न्यूट्रिशन के तहत लोकप्रिय ब्रांडों की मौजूदा कंटेंट को नियमित रूप से देना शामिल रहेगा।