हाई क्वालिटी स्मार्टवॉच मेकर्स Huami की Amazfit GTS 2 mini के यूजर्स को अब अमेज़न की वर्चुअल असिस्टेंट Alexa का फायदा मिल सकता है।
इसके लिए उन्हें Amazfit GTS 2 Mini स्मार्टवॉच को Zepp app के द्वारा अपडेट करना होगा।
इससे सभी यूजर्स को Alexa के माध्यम से म्यूजिक, अलार्म, मौसम, ट्रैफ़िक, खेल और अन्य जानकारियों से जुड़े नवीन समाचार प्राप्त हो सकेंगे।
पिछले साल दिसंबर में आई Amazfit GTS 2 Mini स्मार्टवॉच हेल्थ और फिटनेस से संबंधित कई स्पोर्ट्स मोड्स के साथ उपलब्ध है।
- Advertisement -
इसमें रनिंग, स्विमिंग, सायक्लिंग और अन्य खेलों में लाभकारी हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन और नींद मापने संबंधी बहुत सी नई टेक्नोलॉजी दी गई है।
इसके साथ ही वॉच में Accelerometer, Gyroscope सेंसर, Geomagnetic सेंसर और Ambient लाइट सेंसर भी दिए गए है।
19.5 ग्राम वजन की Amazfit GTS 2 Mini स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का टचस्क्रीन कलर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 354 x 306 पिक्सल है।
साथ ही, इसमें GPS सुविधा भी दी गयी है।
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 220mAh की बैटरी दी है, जो डेली यूसेज में 14 दिन और लॉन्ग बैटरी लाइफ मोड में 21 दिन का बैकअप देती है।
- Advertisement -
भारत में Amazfit GTS 2 Mini स्मार्टवॉच को 6,999 रुपए में Amazon और Amazfit की आधिकारिक साइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।