चीन के टेक्नोलॉजी ब्रांड realme ने पर्सनल हेल्थ और फिटनेस के लिए बनाई पिछली स्मार्टवॉच, realme Watch के बाद अब नई स्मार्टवॉच, realme Watch 2 लॉन्च की है।
कंपनी ने realme Watch 2 का अनावरण सबसे पहले मलेशिया में किया।
नई स्मार्टवॉच को पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा आधुनिक सेहत संबंधित सुविधाओं से लैस किया गया है।
पिछले मॉडल में जहां सिर्फ 14 स्पोर्ट्स मोड्स थे, वही नई स्मार्टवॉच में अब 90 स्पोर्ट्स मोड्स पेश किए गए है।
- Advertisement -
इनमें चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, क्रिकेट, योग, बास्केटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि प्रमुख है।
यही नहीं, एक्सरसाइज के दौरान यूजर्स इसमें मौजूद हार्ट रेट, पसीना बहाने की मात्रा, कैलोरी खर्च, वर्कआउट अवधि आदि सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसके अलावा, दिन-रात की हार्ट रेट, नींद, खून में ऑक्सीजन का लेवल, ज्यादा देर सुस्त बैठे रहने, मेडिटेशन असिस्टेंट, और पानी पीने की याद दिलाने संबंधी रिमाइंडर भी दिए गए है।
यूजर्स realme Watch 2 की मदद से अपनी नींद की क्वालिटी और दैनिक तनाव पर भी नज़र रख सकते है।
इसके रंग-रूप की बात करें तो काले रंग की नई realme Watch 2 का डायल भी पिछले मॉडल की तरह ही चौकोर है और 1.4-इंच का IPS LCD है।
- Advertisement -
इसका रिज़ॉल्यूशन 320 X 320 पिक्सेल का है जो 600 एनआईटी तक की चमक दे सकता है।
सभी सुविधाओं के लिए दाहिने तरफ केवल एक बटन दिया गया है।
38 ग्राम की हल्की realme Watch 2 में 100 वॉच फेस उपलब्ध है, जिन्हें कंपनी ने भविष्य में और भी विस्तृत करने की बात कही है।
इसमें तेज-तर्रार Artificial Intelligence of Things (AIoT) की सुविधा भी दी गई है, जिससे realme के सभी उपकरणों को आसानी से जोड़ा जा सकता है।
Android 5.0+ और iOS 11 से जोड़े जा सकने वाली realme Watch 2 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के IP68 की मदद से धूल, मिट्टी और पानी के असर से मुक्त बताया गया है।
realme Watch 2 की 315 मिलीएएमपी ऑवर (mAh) की बैटरी पिछले मॉडल के मुकाबले दोगुनी क्षमता वाली है, जो एक बार रिचार्ज होने पर लगभग 12 दिनों तक चलती है।
स्मार्टवॉच realme Watch 2 की कीमत MYR 229 निर्धारित की गई है, जो भारतीय करंसी अनुसार लगभग 4200 रूपए है। हालांकि, भारत में यह बिक्री के लिए कब लांच होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यूजर्स realme Watch 2 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com से आर्डर कर सकते है।