Vitamin D for skin cancer: शरीर में विटामिन डी की कमी से कई दिक़्क़तें आ सकती है।
पोलैंड की एक नई स्टडी ने तो त्वचा कैंसर (Skin cancer) वाले रोगियों के लिए विटामिन डी बहुत महत्वपूर्ण माना है।
स्टडी ने एडवांस स्किन कैंसर मरीज़ों को इम्यूनोथेरेपी दवाएं लेते समय सामान्य विटामिन डी लेवल बनाए रखने की सलाह दी है।
ऐसी दवाओं को इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर (Immune checkpoint inhibitors) कहा जाता है। ये कैंसर सेल्स मारने में सहायक है।
- Advertisement -
वर्तमान स्टडी के नतीजे अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के जर्नल ‘कैंसर’ में प्रकाशित किए गए है।
ग़ौरतलब है कि इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में विटामिन डी की अहम भूमिका पाई गई है।
यह स्टडी में इम्यूनोथेरेपी इलाज प्राप्त 200 मेलेनोमा रोगियों के खून की जाँच से साबित भी हुआ है।
सामान्य विटामिन डी लेवल के 56% रोगियों की सेहत में इम्यूनोथेरेपी दवाओं से सुधार जाना गया।
उनकी तुलना में कम विटामिन डी वाले 36.2% मरीज़ों को दवाओं से मिलने वाले फ़ायदे नहीं देखे गए।
- Advertisement -
हालांकि, स्टडी एक्सपर्ट्स ने विटामिन डी को एक कैंसर-रोधी दवा नहीं कहा है।
मगर मजबूत इम्यून सिस्टम के लिए इसके सामान्य स्तर की भूमिका निर्णायक कही है।
नतीजन, इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर जैसी कैंसर-रोधी दवाओं की प्रभावशीलता बढ़ सकती है।
नतीजे परखने के बाद, गंभीर स्किन कैंसर मेलेनोमा की रोकथाम में विटामिन डी लेवल और इसका सप्लीमेंट ज़रूरी हो सकते है।
Also Read: विटामिन डी की कमी से बढ़ सकता है इन बीमारियों का ख़तरा