एक अंतर्राष्ट्रीय क्लिनिकल ट्रायल में मनकई (Mankai) पौधा भोजन के बाद ब्लड शुगर (Blood sugar) घटाने में सक्षम पाया गया है।
पानी में उगने वाले Mankai पौधे के सेवन से ट्रायल में शामिल डायबिटीज (Type 2 diabetes) रोगियों की ब्लड शुगर में उल्लेखनीय कमी मिली है।
नतीजों से उत्साहित रिसर्चर्स ने भोजन के बाद बढ़ी हुई शुगर कम करने में Mankai को दवाओं के बराबर असरदार बताया है।
गौरतलब है कि भोजन के बाद की हाई ब्लड शुगर से टाइप 2 डायबिटीज वालों को जबरदस्त स्वास्थ्य क्षति होती है।
- Advertisement -
देर तक हाई शुगर रहने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेलियर और अंधेपन जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ता है।
नई रिसर्च में डिनर के बाद 300 ml Mankai पीने वालों की भोजन उपरांत ब्लड शुगर में लगभग 20% की कमी मिली।
रिसर्चर्स ने ट्रायल में शामिल डायबिटीज के 45 मरीजों के ब्लड शुगर लेवल की लगातार निगरानी की थी।
पिछली स्टडीज ने Mankai सेवन से बिना डायबिटीज वालों के भोजन उपरांत की ब्लड शुगर में भी कमी बताई थी।
वैसे Mankai पौधा अपने हाई प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए भी जाना जाता है।
- Advertisement -
कुल मिलाकर, Mankai सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद सहित अन्य स्वास्थ्यवर्धक पोषक तत्व मिल सकते है।
इज़राइल, यूएसए और जर्मनी के रिसर्चर्स की रिसर्च डायबिटीज, ओबेसिटी एंड मेटाबॉलिज्म जर्नल में प्रकाशित हुई थी।
Also Read: Dried fruits सेवन से डायबिटीज में कमी संभव: स्टडी