Lycopene as antidepressant: फलों-सब्जियों के प्राकृतिक तत्व से मानसिक विकार ठीक हो सकते है।
चूहों पर हुई चीन की नई रिसर्च ने, लाइकोपीन (Lycopene) में एंटीडिप्रेसेंट गुणों की संभावना बताई है।
यूनिवर्सिटी रिसर्च में वैज्ञानिक टीम ने लाइकोपीन के एंटीडिप्रेसेंट प्रभावों के पीछे का तंत्र भी जाना है।
रिसर्च में, डिप्रेशन ग्रस्त चूहों के दिमाग का विश्लेषण करने पर उनका हिप्पोकैम्पस कमजोर पाया गया।
- Advertisement -
लाइकोपीन उपचार ने इस कमजोरी को कम किया और चूहों के डिप्रेशन लक्षणों को ठीक कर दिया।
टीम ने लाइकोपीन उपचार से एक खास प्रोटीन, BDNF की क्षमता में वृद्धि जानी।
यह प्रोटीन सीखने, याददाश्त और संचार से जुड़े दिमागी न्यूरॉन्स के विकास में सहायक है।
BDNF रोकने वाली परिस्थितयों से ही चूहों में डिप्रेशन जाना गया, जिसे लाइकोपीन उपचार ने दुरुस्त किया।
बता दें कि कोशिकाओं को नुकसान से बचाने में सहायक लाइकोपीन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है।
- Advertisement -
यह टमाटर, खुबानी, खरबूजे, पपीता, अंगूर, आड़ू, तरबूज आदि में पाया जाता है।
एंटीडिप्रेसेंट दवाओं के दुष्प्रभाव देखते हुए लाइकोपीन से उपचार सुरक्षित हो सकता है।
फिलहाल लाइकोपीन के एंटीडिप्रेसेंट गुणों की और अधिक जांच-पड़ताल कही गई है।
विस्तारपूर्वक जानकारी फ़ूड साइंस एंड न्यूट्रिशन जर्नल में छपी रिपोर्ट से मिल सकती है।
Also Read: मर्दों को इस कैंसर से बचाने में सहायक है रंगीन फल-सब्जियां