Vitamin D की कमी असमय मौत का कारण बन सकती है, ये संभावना जताई है ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने।
उन्हें यूके बायोबैंक के तीन लाख से अधिक वयस्कों के डाटा से Vitamin D कमी और मृत्यु दर के बीच एक चौंकाने वाला लिंक मिला है।
इस आधार पर उन्होंने जनसंख्या में Vitamin D के निर्धारित स्तर को बनाए रखने की आवश्यकता कही है।
एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन में विशेषज्ञों ने जल्द मौत होने में कम Vitamin D की भूमिका जानने का प्रयास किया।
- Advertisement -
इसके लिए उन्होंने 25-हाइड्रॉक्सी विटामिन डी (25-hydroxy vitamin D) टेस्ट और अन्य आनुवंशिक डाटा का मूल्यांकन किया।
इस दौरान सभी और विशिष्ट कारणों से हुई मौतों के रिकॉर्ड व विश्लेषण की गहन छानबीन की गई।
बता दें कि 25-hydroxy vitamin D टेस्ट शरीर में Vitamin D लेवल जानने का बेहतर तरीका है।
14 साल तक चली स्टडी में Vitamin D वृद्धि से मृत्यु के जोखिम में कमी और निचले स्तर वालों में अकाल मौत का ख़तरा मजबूत मिला।
टीम ने Vitamin D के उल्लेखनीय प्रभाव जानने के बाद सभी देशों की जनसंख्या में कमी समाप्त करना आवश्यक बताया है।