Keto diet benefits: वज़न घटाने में हाई फैट व कम कार्ब्स युक्त कीटो डाइट असरदार है।
कीटो डाइट (Keto diet) शरीर में जमा हानिकारक चर्बी को ऊर्जा के रूप में जलाती है।
इसके सेवन से अधिक वज़न व मोटापे में शरीर का भार 10% तक घट सकता है।
इसके अतिरिक्त, कीटो डाइट को कई कैंसरों (Cancers) से लड़ने में भी मददगार पाया गया है।
- Advertisement -
यह डाइट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि में सहायक ग्लूकोज की मात्रा सीमित रखती है।
हालांकि, कई स्टडीज़ ने कीटो डाइट को कैंसर रोगियों के लिए हानिकारक भी कहा है।
इस बारे में चूहों पर हुई एक नई स्टडी ने नवीन जानकारी उपलब्ध करवाई है।
कीटो से पैंक्रिअटिक और कोलोरेक्टल कैंसर के चूहों में कैचेक्सिया (Cachexia) बीमारी होती है।
इससे प्रभावितों की भूख, वज़न, ताकत और इम्यूनिटी में अत्यधिक कमी आ जाती है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि इस लाइलाज बीमारी से प्रति वर्ष लगभग 20 लाख इंसान मरते है।
प्रभावित मरीज़ अत्यधिक कमज़ोर हो जाने के कारण कैंसर-विरोधी उपचार झेल नहीं पाते है।
ऐसे में कीटो डाइट संग दी गई कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स दवाएं कैंसर पीड़ितों की जीवनरक्षक हो सकती है।
नई स्टडी में उपरोक्त इलाज पाए चूहों के ट्यूमर सिकुड़ गए और वो लंबे समय तक जीवित रहे।
कीटो संग कॉर्टिकोस्टेरॉइड प्राप्त चूहों का ट्यूमर तो कम हुआ लेकिन उनमें कैचेक्सिया नहीं पनपा।
विशेषज्ञों के अनुसार, कैंसर पीड़ितों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते है।
लेकिन किसी अन्य इलाज की अपेक्षा कीटो डाइट संग स्टेरॉयड प्राप्त चूहें अधिक जीवित देखे गए।
कीटो डाइट से कैंसर उपचार के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं के सही समय व डोज की जांच चल रही है।
इस बारे में और जानकारी सेल मेटाबॉलिज़्म जर्नल की रिपोर्ट से मिल सकती है।
Also Read: