Tea-coffee prevent cancers: अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने चाय-कॉफी पीने पर कैंसर से सुरक्षा बताई है।
एक दर्जन से अधिक स्टडीज की जांच में कॉफी या चाय पीने से सिर और गर्दन सहित मुंह एवं गले के कैंसर होने का खतरा कम मिला है।
यह आश्चर्यजनक नई खोज अमेरिकन कैंसर सोसायटी की एक पत्रिका में प्रकाशित हुई है।
बता दें कि सिर और गर्दन कैंसर दुनिया भर में सातवें सबसे आम कैंसर है। गरीब और विकासशील देशों में इनके मामले बढ़ रहे है।
- Advertisement -
टीम ने रोजाना चाय या कॉफी पीने वालों को दूसरों की अपेक्षा सिर व गर्दन कैंसर की कम संभावना जानी है।
गहन जांच में सिर और गर्दन कैंसर से जुड़े विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों द्वारा की गई 14 स्टडीज देखी गई थी।
विश्लेषण में मुख्यत: यूरोप, उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका के हजारों नागरिक शामिल थे।
टीम ने उन नागरिकों द्वारा अपनी चाय या कॉफी पीने के बारे में दी गई जानकारी का डाटा जांचा।
प्रतिदिन चार कप से अधिक कैफीनयुक्त कॉफी पीने वालों को सिर और गर्दन कैंसर की संभावना, ना पीने वालों की तुलना में, 17% कम थी।
- Advertisement -
जो लोग प्रतिदिन एक कप चाय पीते थे, उनमें उपरोक्त कैंसरों की संभावना 9% कम जानी गई।
कैफीनयुक्त कॉफी के 3-4 कप पीने से गले के निचले हिस्से में होने वाले कैंसर का जोखिम 41% कम था।
कैफीन रहित कॉफी पीने से भी कैंसर होने के खतरे में कमी थी। ऐसी कॉफी से मुंह के कैंसर की संभावना 25% कम मिली।
इसके अलावा, रोजाना एक कप चाय से सिर व गर्दन कैंसर और हाइपोफेरीन्जियल कैंसर का जोखिम क्रमश: 9% तथा 27% कम था।
लेकिन एक कप से अधिक चाय पीने से लैरिंजियल कैंसर की संभावना 38% से अधिक जानी गई।
चाय या कॉफी पीने से कई कैंसरों के विकास में कमी कैसे हुई, इस पर अधिक रिसर्च की जरूरत कही गई।
इस दिलचस्प स्टडी के बारे में अधिक जानकारी जर्नल कैंसर से मिल सकती है।