High blood pressure: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को अब एक ही दवा से कई महीनों तक आराम मिलने की सूचना है।
एक नई स्टडी की मानें तो ज़िलेबेसिरन (Zilebesiran) दवा का एक ही इंजेक्शन लगातार छह महीने तक हाई बीपी कम रख सकता है।
स्टडी के विशेषज्ञों ने Zilebesiran के प्रभावी मिलने पर रोज बीपी सुधार की गोलियां खाने से छुटकारा संभव कहा है।
गौरतलब है कि हाई बीपी (हाइपरटेंशन) के आधे से अधिक मरीज़ नियमित रूप से अपनी सभी दवाएँ नहीं लेते हैं।
- Advertisement -
इससे बीपी कंट्रोल में दिक़्क़त आती है, जिससे स्ट्रोक, हार्ट अटैक और असमय मौत का खतरा बढ़ता है।
अमेरिकी कंपनी Alnylam द्वारा विकसित Zilebesiran से शरीर में एंजियोटेंसिन (Angiotensin) हार्मोन का उत्पादन बाधित होता है।
यह हार्मोन रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) को संकीर्ण करता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल थकने लगता है।
हाई बीपी के इलाज में उपयोग की जाने वाली कई मौजूदा दवाएं भी एंजियोटेंसिन को ही रोकती है।
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों वाली एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने Zilebesiran दवा का अभी पहला परीक्षण किया है।
- Advertisement -
परीक्षण में हाई बीपी के कुल 107 रोगियों में से 80 को Zilebesiran दवा के एक इंजेक्शन से आराम की सूचना है।
टीम ने Zilebesiran लगे मरीजों का सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर लगभग छह महीने तक काफी कम पाया है।
औसतन 200mg और 800mg की डोज से सिस्टोलिक बीपी में क्रमश:10 mmHg व 20 mmHg की कमी मिली है।
स्टडी में Zilebesiran से इलाज हुए मरीज़ों के बीपी में 24 घंटों से अधिक समय तक गिरावट दर्ज की गई है।
फिलहाल, दवा की सुरक्षा एवं क्षमता की गहन जानकारी के लिए बड़ी संख्या में रोगियों को शामिल करने की योजना है।
इस बारे में न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक लेख से अधिक जानकारी मिल सकती है।
Also Read: हाई बीपी से बचने के लिए फ़िक्स करें सोने-जागने का टाइम