एक बड़े क्लिनिकल परीक्षण ने मोटापा घटाने वाली दवा Wegovy को हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद पाया है।
दवा निर्माता कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के अनुसार, Wegovy लेने से हृदय की गंभीर समस्याओं का खतरा 20% कम हो जाता है।
यह परीक्षण अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त लगभग 17,000 वयस्कों पर हुआ था। उन्हें हृदय रोग था, लेकिन डायबिटीज नहीं थी।
वैज्ञानिकों ने पांच साल तक Wegovy लेने वालों के हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हृदय संबंधी मौतों के मामलों पर नज़र रखी थी।
- Advertisement -
परीक्षण के नतीजों में दवा को हृदय स्वास्थ्य के योग्य व सुरक्षित पाया गया। हृदय रोगों में काफी हद तक कमी मिली है।
उत्साहित कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में मोटापे वालों को हृदय रोग का भारी ख़तरा बताया गया है।
लेकिन दवा से पहली बार वज़न घटाने सहित हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हृदय संबंधी मृत्यु के जोखिम में कमी कही है।
परीक्षण में, एंटी डायबिटिक दवा सेमाग्लूटाइड (ब्रांड नाम Wegovy) की 2.4mg डोज पिछले परीक्षणों के अनुरूप ही प्रभावी मिली है।
हालाँकि, कंपनी ने Wegovy द्वारा हृदय स्वास्थ्य सुधारने वाले तरीक़े का ख़ुलासा नहीं किया है।
- Advertisement -
परीक्षणों के विस्तृत परिणाम कुछ समय बाद 2023 में ही किसी वैज्ञानिक सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाने की सूचना है।
Also Read: 2035 तक संसार की आधे से अधिक आबादी होगी मोटापे का शिकार