मशरूम की कुछ किस्मों से प्राप्त एक केमिकल मानसिक स्वास्थ्य उपचार में उपयोग हो सकता है।
यह जानकारी यूएस की एक रिसर्च यूनिवर्सिटी ने अपनी दो स्टडीज के नतीजे देखने के बाद दी है।
न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कैंसर रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य में साइकोथेरेपी संग साइकेडेलिक (psychedelic) मशरूम के केमिकल – साइलोसाइबिन (psilocybin) – से बनी दवा की एक या दो डोज से सुधार बताया है।
यूनिवर्सिटी की दूसरी स्टडी में, psilocybin देने से शराब प्रभावित (alcohol use disorder) मरीजों पर सकारात्मक असर मिला है।
- Advertisement -
नतीजों में psilocybin उपचार से मरीजों पर कोई विशेष साइड इफ़ेक्ट भी नहीं देखा गया है।
लेकिन उत्साहित वैज्ञानिकों ने डॉक्टरों की देख-रेख में ही psilocybin को उपरोक्त मरीजों के लिए सुरक्षित कहा है।
बता दें कि प्राकृतिक केमिकल psilocybin में LSD और Mescaline समान ही दिमाग को प्रभावित करने वाले गुण होते हैं।
इसका सेवन करने वालों में दिमाग नियंत्रित मूड, सोच, भावनाओं और व्यवहार आदि में बदलाव आ सकते है।
दवा के तौर पर सेवन के बाद, मरीजों को तेज ब्लड प्रेशर, धड़कनें और अन्य दिक्कतें पेश आ सकती है।
- Advertisement -
इसलिए वैज्ञानिकों ने इसकी मात्रा गहन जांच के बाद सावधानीपूर्वक देने की सिफारिश की है।
कैंसरग्रस्त पुरुषों व महिलाओं में psilocybin सहित साइकोथेरेपी से चिंता एवं डिप्रेशन में कमी जानी गई।
जबकि psilocybin ड्रग थेरेपी से शराब डिसऑर्डर वालों के मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार पाया गया।
प्लेसबो की अपेक्षा psilocybin उपचारित मरीजों में कम गुस्सा, उदासी और कमजोरी की भावना थी।
वैज्ञानिकों का अगला कदम अन्य प्रकार के नशों से पीड़ित मरीजों पर psilocybin थेरेपी आजमाने का होगा।
एनवाईयू लैंगोन हेल्थ की स्टडीज नेचर मेंटल हेल्थ और अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकियाट्री पत्रिका में प्रकाशित हुई थी।