टाइप 2 डायबिटीज की दवाएं (Type 2 diabetes drugs) हार्ट फेलियर (Heart failure) के सभी रोगियों के लिए लाभकारी है, ये दावा किया है मेडिकल जगत से जुड़े वैज्ञानिकों ने।
उनकी हालिया स्टडी के नतीजे बताते है कि मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज इलाज के लिए विकसित दवाएं हार्ट फेलियर रोगियों के एक बड़े तबके को भी फ़ायदा पहुंचा सकती है।
इस बारे में ब्रिघम एंड वीमेन हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन और द लैंसेट जर्नल में एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है।
रिपोर्ट में ऐसी दवाएं हल्के से कम (mildly reduced) या प्रिजर्व्ड इजेक्शन फ्रैक्शन (Preserved ejection fraction) वाले हार्ट फेलियर मरीज़ों के लिए भी जीवनदायिनी बताई गई है।
- Advertisement -
बता दें कि प्रिजर्व्ड इजेक्शन फ्रैक्शन (Heart Failure with Preserved Ejection Fraction) ऐसा हार्ट फेलियर है, जिसमें हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकल सख्त हो जाते हैं और रिलेक्स नहीं कर पाते है।
एक बड़े विश्लेषण और दो क्लिनिकल ट्रायल से ऐसे मरीज़ों को डायबिटीज की डैपाग्लिफ्लोज़िन (Dapagliflozin) देने से कार्डियोवैस्कुलर कारणों से मौत और अस्पताल में भर्ती की संभावना कम होने का अनुमान है।
गौरतलब है कि Dapagliflozin को पहले भी हार्ट फेलियर के कम इजेक्शन फ्रैक्शन वाले मरीज़ों के लिए लाभदायक बताया गया है।
Dapagliflozin ऐसी दवाएं है जो पेशाब में मौजूद शुगर निकालने का काम करती है।
डायबिटीज वालों की ब्लड शुगर कंट्रोल करने के अलावा इनसे कई प्रकार के हार्ट फेलियर और किडनी का भी सफलतापूर्वक इलाज हो सकता है।
- Advertisement -
रिपोर्ट में दवाओं से जुड़े विश्लेषण में 12,000 से अधिक जबकि 20 देशों की 353 जगहों पर हुए ट्रायल में 6000 से अधिक मरीज़ शामिल बताए गए है।
ट्रायल में शामिल 40 प्रतिशत से अधिक मरीज़ इजेक्शन फ्रैक्शन के हार्ट फेलियर वाले थे जिन पर ढाई साल तक Dapagliflozin या प्लेसिबो देने का असर देखा गया।
विशेषज्ञों की टीम ने पाया कि ब्लड शुगर कम करने वाली दवाओं ने हार्ट फेलियर के लक्षणों को 20 प्रतिशत तक कम कर दिया था।
सभी सबूतों की गहन जांच से कई तरह के हार्ट फेलियर वालों को इन दवाओं के सेवन से लाभ की पुष्टि हुई है।