यूके वैज्ञानिकों ने पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) में वज़न घटाने को महत्वपूर्ण कहा है।
25 से 35 वर्षीय महिलाओं में आम हो रही PCOS की समस्या मोटापे (Obesity) से जुड़ी बताई गई है।
PCOS में मुंहासे, बांझपन, वजन बढ़ना, मासिक धर्म रुकना या अनियमित होना आदि दिक्कते होती है।
वजन घटाने (Weight loss) से PCOS की कई समस्याओं में आराम की जानकारी 29 क्लिनिकल ट्रायल्स से मिली।
- Advertisement -
उन ट्रायल्स में 1500 से अधिक महिलाएं शामिल थी, जिनमें से 36 ने वजन घटाने के बाद स्वास्थ्य हाल भी बताया।
नतीजों ने किसी भी हानि रहित तरीके से वजन घटाने को PCOS उपचार में शामिल करने की सलाह दी।
प्रभावितों ने वज़न घटाने में डाइट, एक्सरसाइज, फार्माकोथेरेपी, बैरिएट्रिक सर्जरी जैसे तरीकों को आज़माया था।
वैज्ञानिकों ने उनका वजन घटने से ग्लाइसेमिक कंट्रोल और हार्मोन असंतुलन में अधिक सुधार पाया।
वजन घटाने से मासिक धर्म, सेक्स हार्मोन एंड्रोजन सहित इंसुलिन रेजिस्टेंस, फास्टिंग इंसुलिन और ग्लूकोज बेहतर हुए।
- Advertisement -
वैज्ञानिकों ने डॉक्टरों से PCOS पीड़ितों को वजन घटाने और कंट्रोल रखने का परामर्श देने की सिफारिश की।
अधिक विवरण एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में छपी ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट से मिल सकता हैं।