Dental health: एक नई स्टडी ने स्वस्थ दांतों और मसूड़ों को बेहतर मस्तिष्क (Brain) स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ बताया है।
जापान में हुई स्टडी के अनुसार, मसूड़ों और दांतों की बीमारी से हमारा दिमाग बूढ़ा होने लगता है।
न्यूरोलॉजी में छपे नतीजों ने इससे याददाश्त व अल्जाइमर रोग से जुड़े हिप्पोकैम्पस (Hippocampus) क्षेत्र को हानि कही है।
अधिक जानकारी के लिए स्टडी में शामिल 67 वर्षीय 172 पुरुषों और महिलाओं की जांच की गई थी।
- Advertisement -
स्टडी की शुरुआत में उन सभी को दांतों और याददाश्त संबंधी कोई परेशानी नहीं थी।
शुरुआत में एवं चार साल बाद हिप्पोकैम्पस साइज मापने के लिए उनका मस्तिष्क स्कैन भी हुआ था।
जांचकर्ताओं ने दांतों की संख्या व मसूड़ों की बीमारी को मस्तिष्क के बाएं हिप्पोकैम्पस में परिवर्तन से जुड़ा पाया।
हल्के से लेकर गंभीर मसूड़ों की बीमारी एवं कम या ज़्यादा दांतों का संबंध बाएं हिप्पोकैम्पस मस्तिष्क में तेज सिकुड़न से जुड़ा था।
हिप्पोकैम्पस क्षेत्र में हुई तेज सिकुड़न के कारण मस्तिष्क लगभग एक से डेढ़ वर्ष के बराबर बूढ़ा हो गया था।
- Advertisement -
परिणामों को देखते हुए जांचकर्ताओं ने दांतों को गिरने न देने की अपेक्षा उनके स्वास्थ्य को अधिक महत्वपूर्ण बताया।
मसूड़ों की बीमारी सहित ख़राब दांतों को निकालने और बदलने के लिए नियमित डेंटल चेकअप आवश्यक कहा गया।
उपरोक्त नतीजों की सत्यता परखने के लिए विभिन्न देशों की जनसंख्या पर भी अध्ययन की आवश्यकता मानी गई है।
Also Read: भूलने लगे हैं तो चलना शुरू कीजिए, दिमाग हो जाएगा तेज