Statin heart benefits: दिल की बीमारियों से बचे रहना है तो आजीवन स्टेटिन (Statin) लेते रहिए, ऐसा एक स्टडी से मिले नतीजों का अनुमान है।
यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी के एक सम्मेलन में प्रस्तुत स्टडी में, दिल के मरीज़ों द्वारा स्टेटिन उपचार (Statin therapy) जल्दी छोड़ देने से उनके स्वास्थ्य में ख़राबी आने की संभावना जताई गई है।
स्टडी से जुड़े लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना था कि कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों (Cardiovascular diseaases) के खिलाफ स्टेटिन लाभ का एक बड़ा हिस्सा ढलती उम्र में मिलता है।
बता दें कि हाई कोलेस्ट्रॉल को रोकने वाली स्टेटिन सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में से है।
- Advertisement -
अनुमान के मुताबिक़, 40 की उम्र में दिल की बीमारी की गंभीर संभावना वालों और मौजूदा हृदय रोगियों को कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवा तत्काल शुरुआत करनी चाहिए।
जब तक डॉक्टर सलाह न दें तब तक ख़ुद से ही स्टेटिन बंद करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
ग़ौरतलब है कि कार्डियोवैस्कुलर बीमारियां दुनिया भर में खराब स्वास्थ्य और मौत का सबसे आम कारण है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल से ज़्यादा प्रभावित होती है।
स्टडी में रोज़ाना स्टैटिन की 40 एमजी (mg) तक की डोज का असर छ लाख से अधिक पुरुषों और महिलाओं के हेल्थ रिकॉर्ड की जांच से देखा गया।
उनकी उम्र और दिल की कई बीमारियों पर स्टेटिन से मिले संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ का बड़ा असर जीवन में बाद के वर्षों में होता मिला।
- Advertisement -
आजीवन स्टेटिन लेने वालों की तुलना में स्टेटिन जल्दी बंद कर देने वालों को दिल की बीमारियों से मिलने वाली सुरक्षा और संपूर्ण सेहत में अत्यधिक कमी का अनुमान लगाया गया।
स्टडी के अनुसार, 50 की उम्र में स्टेटिन लेने वालों ने अगर इसे आजीवन जारी रखने के बजाय 80 वर्ष में ही लेना बंद कर दिया तो वो पूर्ण स्वास्थ्य युक्त जीवन का 73% हिस्सा खो देंगे।
ऐसी आशंका हृदय रोग के कम जोखिम वालो को ज़्यादा और अधिक जोखिम वालों को 36% तक देखने को मिली, क्योंकि उच्च जोखिम वालों को स्टेटिन के लाभ पहले मिलना शुरू हो जाते है।
महिलाओं में दिल की बीमारियां आमतौर पर पुरुषों की तुलना में कम होती है। इसलिए महिलाओं को स्टेटिन से अधिकांश लाभ ढलती उम्र में मिलते है।
ऐसे में उनके द्वारा असमय स्टेटिन रोकना पुरुषों की तुलना में अधिक हानिकारक होने की संभावना बताई गई।
कुल मिलाकर, आजीवन बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों के कम या ज़्यादा खतरे वालों को बिना डॉक्टर की सलाह के स्टैटिन बंद न करने की सलाह दी गई।
Also Read: ये 7 जरूरी नियम अपनाकर रखें स्वयं को हृदय रोग मुक्त