धूम्रपान और हृदय रोग के कारण महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में मृत्यु का खतरा 60 फीसदी अधिक होता है।
कनाडा के मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित एक नए शोध के अनुसार, 28 देशों के लोगों पर हुए एक बड़े अध्ययन में पाया गया कि धूम्रपान (smoking) और हृदय रोग (heart disease) में भारी बढ़ोतरी के कारण 50 वर्ष और अधिक आयु के पुरुषों की मृत्यु महिलाओं के मुकाबले ज्यादा हुई।
अध्ययन से जुड़े यूके के शोधकर्ताओं ने इसके लिए नागरिकों की शिक्षा, धन-संपत्ति, धूम्रपान, शराब का सेवन, हृदय रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और पति-पत्नी या अकेले रहने वाले कारकों की जांच की तो उन्हें 50 और अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं के बीच मृत्यु दर में अंतर के बारे में पता चला।
अध्ययन में 28 देशों के 179,000 से अधिक नागरिकों का डाटा शामिल था जिसमें 55 फीसदी महिलाएं थी।
- Advertisement -
हालांकि उनका ये भी कहना था कि उम्र बढ़ने पर भी अच्छी सेहत और धूम्रपान करने के स्तर से विभिन्न देशों के पुरुषों और महिलाओं की मृत्यु दर में अंतर आ सकता है।
धूम्रपान और हृदय रोग से युवाओं को भी खतरा
बढ़ते धूम्रपान और हृदय रोग के दुष्प्रभाव 50 पार के अलावा, नौजवानों में भी दिखने लगे है।
हार्ट पत्रिका में ऑनलाइन प्रकाशित एक अध्ययन में नौजवानों में हृदय रोग के बढ़ते मामलों के पीछे तम्बाकू, शराब और अवैध दवाओं की भूमिका सामने आई है।
उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसे दिल की बीमारी को प्रभावित करने वाले कारकों के बाद, धूम्रपान करने वाले युवाओं में समयपूर्व हृदय रोग होने की संभावना लगभग दोगुनी हो रही है।
- Advertisement -
पिछले अध्ययनों में भी नशा करने से दिमाग के सेल्स की उम्र तेजी से बढ़ने और सोचने-समझने की क्षमता में गिरावट देखी गयी थी।
ALSO READ: ये है दिल की बीमारी के शुरुआती संकेत, शोध ने बताया