त्वचा कैंसर की दर पुरुषों में कई गुणा तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसा एक लंबे अध्ययन से सामने आया है।
इंग्लैंड के ब्राइटन और ससेक्स मेडिकल स्कूल के एक अध्ययन में 2,65,000 से अधिक मनुष्यों का विश्लेषण करने पर पता चला है कि त्वचा कैंसर होने का खतरा पुरुषों में 550% से अधिक और महिलाओं में 250% तक बढ़ गया है।
द लांसेट रीजनल हेल्थ – यूरोप में प्रकाशित इस अध्ययन में तक़रीबन 38 साल तक के आंकड़ों का मुआयना किया गया।
शोधकर्ताओं के मुताबिक त्वचा कैंसर के विकास में सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Rays -UV) मुख्य कारण है। ये विकिरण त्वचा में प्रवेश कर कोशिकाओं के अंदर डीएनए को नुकसान पंहुचा सकती है।
- Advertisement -
अध्ययन ने बताया कि पिछले चार दशकों के दौरान त्वचा कैंसर की दरों में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे 35 से 65 वर्ष के पुरुष और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।
ऐसा ज्यादा समय तक सूर्य की रोशनी में रहने और कमजोर सूर्य-सुरक्षात्मक तरीकों को अपनाने से हुआ है।
इसके अलावा सनबाथिंग, तेज धूप वाली जगह छुट्टियां मनाने जाना, इनडोर टैनिंग स्टूडियो, बजट हॉलिडे इंडस्ट्री, एयरलाइंस का ज्यादा प्रसार, अधिक धूप के स्थानों की यात्रा भी शामिल है।
युवा लोगों में ऐसा खतरा उत्पन्न न हो इसके लिए तेज धूप से बचना, उपयुक्त कपड़े पहनना और सनस्क्रीन का उपयोग करना जरुरी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अध्ययन में देखा गया है कि प्रभावी रोकथाम उपायों से स्किन कैंसर बीमारी को काफी हद तक कम किया जा सकता है और इसे वैश्विक स्तर पर फैलने से रोका जा सकता है।