किसी भी अन्य समय की अपेक्षा हफ्ते की शुरुआत में जानलेवा हार्ट अटैक (Heart attack) पड़ने की संभावना अधिक होती है।
यह अनोखी जानकारी दी है ब्रिटिश कार्डियोवास्कुलर सोसायटी के सम्मेलन में प्रस्तुत एक नई रिसर्च ने।
रिसर्च से जुड़े बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट तथा रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के डॉक्टरों ने सोमवार (Monday) को ‘हार्ट अटैक दिन’ कहा है।
चौंकाने वाली रिसर्च के लिए उन्होंने एक ख़ास हार्ट अटैक के 10,528 रोगियों के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया था।
- Advertisement -
इस हार्ट अटैक को ST-सेगमेंट एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (STEMI) के रूप में जाना जाता है।
रिसर्च के अनुसार, यह तब होता है जब एक प्रमुख कोरोनरी आर्टरी पूरी तरह से बंद हो जाती है।
रिसर्चर्स ने सप्ताह की शुरुआत में STEMI हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि दर्ज की थी।
उनके अनुसार, रविवार की अपेक्षा सोमवार को STEMI हार्ट अटैक की दरों में ज़्यादा उछाल था।
हालांकि, घटना के कारण अज्ञात थे। वैज्ञानिक भी इस बारे में अभी तक पूरी तरह से समझ नहीं सके है।
- Advertisement -
डॉक्टरों की राय में, सोमवार को अधिक हार्ट अटैक की संभावना शरीर के सोने या जागने के चक्र से जुड़ी हो सकती है।
इस चक्र में हुई गड़बड़ी से नींद पर बुरा असर पड़ता है जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
फिलहाल इस बारे में और छानबीन की संभावना है ताकि सही कारण जानकर अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।
Also Read: 20 से 30 वर्ष वालों को भी हार्ट अटैक का ख़तरा, जानिए क्यों