वैज्ञानिक त्वचा कैंसर (skin cancer) ठीक करने के लिए ऐसा उपचार विकसित कर रहे है जिसमें सिर्फ एक टीका लगाने से ही इसे ठीक किया जा सकेगा।
इससे एक ओर जहां कैंसर कोशिकाओं को मारना आसान होगा, वहीँ मरीज को सर्जरी का संभावित विकल्प भी मिलेगा।
वैसे भी पारंपरिक कीमोथेरेपी पूरे शरीर को प्रभावित करती है और इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है।
येल यूनिवर्सिटी में हुए इस शोध से जुड़े परिणाम प्रोसीडिंग्स ऑफ दी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुए है।
- Advertisement -
ऐसे होगा स्किन कैंसर (skin cancer) का इलाज
स्किन कैंसर उपचार के लिए ट्यूमर में पॉलीमर आधारित नैनोकणों को एक कीमोथेरेपी तत्व के साथ इंजेक्ट किया जाता है। ये नैनोकण ट्यूमर से जुड़ जाते है और ज्यादा संख्या में कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए लंबे समय तक जुड़े रहते है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि उपचार को ऐसे पदार्थ के साथ जोड़ा जा सकता है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए उत्तेजित करता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, इलाज से जुड़े कई मामलों में तो ट्यूमर को एक इंजेक्शन से हटाने पर सर्जरी की आवश्यकता ही समाप्त हो सकती है। इस तरह संभावित घाव संक्रमण और अन्य जटिलताओं से भी बचा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, कुछ अन्य विकारों से ग्रस्त रोगियों की सर्जरी भी नहीं हो सकती।
- Advertisement -
इंजेक्शन-आधारित चिकित्सा से यह भी फायदा होगा कि मरीजों का एक ही बार में कई ट्यूमर का इलाज किया जा सकेगा।
ALSO READ: अब दवाइयों, सर्जरी से नहीं एक्सरसाइज से होगा इलाज, जाने कैसे