Rhodiola rosea benefits: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दवाओं की अपेक्षा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से ही टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) का इलाज होने की संभावना जताई है।
एक नए प्रयास के तहत, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी – इरविन के वैज्ञानिकों ने रोडियोला रोसिया (Rhodiola rosea) पौधे की जड़ों से निकाले गए अर्क (Extract) को टाइप 2 डायबिटीज के उपचार में प्रभावी पाया है।
उनके अनुसार, यह डायबिटीज ठीक करने वाली दवाओं का एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हो सकता है।
हाल ही में साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित उनकी रिसर्च ने डायबिटीज जैसे लक्षणों वाले चूहों को रोडियोला रोसिया देने से उनका ब्लड शुगर घटने, इंसुुलिन इंजेक्शन की प्रतिक्रिया में सुधार, पेट के बैक्टीरिया में परिवर्तन और जलन-सूजन से जुड़े कई संकेतों में कमी बताई है।
- Advertisement -
बता दें कि वर्तमान में डायबिटीज का उपचार लाइफस्टाइल बदलाव सहित अनेकों दवाएं लेने से संभव होता है। हालांकि, इन दवाओं के दुष्प्रभावों के चलते नए चिकित्सीय उपचारों की आवश्यकता बढ़ गई है।
रिसर्च की मानें तो रोडियोला रसिया का अर्क लेने से आंतों के लाभकारी बैक्टीरिया में सकारात्मक परिवर्तन आते है। ये बदलाव शरीर के वजन और इंसुलिन प्रतिक्रिया को प्रभावित करते है।
इसके अलावा, रोडियोला रोसिया से लिवर और मांसपेशियों के टिश्यू भी बेहतर होते है।
नतीजों से उत्साहित टीम ने अभी आगे बड़े अध्ययनों द्वारा अपनी ख़ोज की सटीकता प्रमाणित करने की बात कही है।
Also Read: डायबिटीज वाले रात को न लें ऐसा भोजन: स्टडी