अमेरिकी मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) की COVID-19 दवा पैक्सलोविड (Paxlovid) युवाओं के लिए कम लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक लाभकारी है, ऐसा एक स्टडी का दावा है।
स्टडी से जुड़े इज़राइल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, फाइजर की पैक्सलोविड (Paxlovid) गोली केवल कोरोना संक्रमण के प्रति कमज़ोर बुजुर्गों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के जोख़िम को कम कर सकती है।
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित स्टडी के नतीजे 109,000 इज़राइली रोगियों के स्वास्थ्य विश्लेषण पर आधारित बताए गए है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पाया कि फाइजर द्वारा विकसित मौखिक एंटीवायरल दवा Paxlovid ने ओमिक्रॉन लहर के दौरान संक्रमण होने के तुरंत बाद दिए जाने पर केवल 65 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्गों की अस्पताल में भर्ती होने की संख्या को लगभग 75% तक कम किया।
- Advertisement -
हालांकि, कंपनी ने Paxlovid की निर्मात्रेलवीर बढ़ाने वाली रिटोनावीर (Ritonavir-Boosted Nirmatrelvir) लेने से COVID-19 संक्रमित कमज़ोर इम्युनिटी वाले वयस्कों का अस्पताल में भर्ती होने या मौत का ख़तरा 89% तक कम होने का दावा किया था।
मेडिकल रिकॉर्ड में संक्रमित पाए गए 40 से 65 वर्ष वालों को Paxlovid लेने पर संक्रमण से सुरक्षित रहने का लाभ देखने को नहीं मिला।
उन्होंने स्टडी में कुछ ख़ामियां होने से भी इंकार नहीं किया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, निष्कर्ष कोरोना महामारी की बदलती प्रकृति को दर्शाते हैं, जिसमें अधिकांश लोगों को पहले से ही टीकाकरण या पूर्व संक्रमण के कारण वायरस के खिलाफ कुछ सुरक्षा मिली होती है।
Also Read: चिप्स, नूडल्स खाने वालों को कोरोना का ख़तरा ज़्यादा: स्टडी