Omicron Coronavirus variant: डेल्टा स्ट्रेन (Delta strain) की तुलना में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने का खतरा (Hospitalisation risk) कम जान पड़ता है, ऐसा यूके की एक स्टडी का कहना है।
इंपीरियल कॉलेज लंदन की इस स्टडी के शुरुआती परिणामों में डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 20 प्रतिशत कम आंकी गई है।
यही नहीं, एक रात या उससे अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती होने की संभावना भी 40 प्रतिशत कम मिली है।
यह विश्लेषण ओमिक्रॉन के 56,000 और डेल्टा वैरिएंट के 269,000 मामलों की जांच पर आधारित बताया गया है। हालांकि, स्टडी करने वाले वैज्ञानिकों ने नए वैरिएंट से संक्रमण के मामले बढ़ने का अंदेशा भी जताया है।
- Advertisement -
उनके अनुसार, ऐसा कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का डेल्टा की अपेक्षा तेजी से फैलने और वैक्सीन के असर को चकमा देने में सक्षम होने से संभव है।
ऐसे में वैक्सीन के साथ बूस्टर खुराक लेने वालों के संक्रमित और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत कम ही मानी जा रही है।
स्टडी के नतीजे 1 से 14 दिसंबर, 2021 के बीच पीसीआर टेस्ट से पॉजिटिव साबित हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आधारित है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि जैसे-जैसे उनके पास नए वैरिएंट से जुड़े मामलों का डाटा जमा होता जाएगा, अधिक गंभीर परिणामों का आकलन संभव हो सकेगा।
उन्होंने चेतावनी भी दी है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन संक्रमण दर बहुत अधिक है। इससे अधिकांश मामलों में कम गंभीर बीमारी के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।