Omicron Coronavirus symptoms: ओमिक्रॉन मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए यूके की एक COVID स्टडी ने नए कोरोना वायरस वैरिएंट (New Coronavirus variant) से संक्रमित इंसानों के लक्षण बताए है।
ZOE COVID स्टडी ऐप के अनुसार, बहती नाक ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron infection) की पुष्टि करने वाला सबसे पहला लक्षण (Symptom) देखने को मिला है।
इसका खुलासा लंदन में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की जांच से किया गया है।
गौरतलब है कि लंदन में ओमिक्रॉन मरीजों (Omicron patients) की तादात अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक दर्ज की गई है।
- Advertisement -
स्टडी में नाक बहने के अलावा सिरदर्द, गले में खराश, थकान और छींक आना जैसे सर्दी-जुकाम के अन्य लक्षणों से पीड़ित इंसानों के वायरस पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई है।
इससे पहले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमितों में लगातार खांसी, तेज बुखार, स्वाद और गंध का पता न चल पाना जैसे लक्षण देखे गए थे।
ZOE COVID स्टडी ऐप के नवीनतम आंकड़े 11 दिसंबर तक किए गए 52,489 स्वाब परीक्षणों पर आधारित बताए गए है, जिनमें ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण नाक बहना, सिरदर्द, थकान, छींकना और गले में खराश पाए गए थे।
स्टडी ने आशंका जताई है कि क्रिसमस और नए साल तक यूके में ओमिक्रॉन के मामले पहले की तुलना में अधिक ऊंचाई पर पहुंच सकते है।
ऐसे में लोगों को फिर से फेस मास्क पहनने, पार्टियों को रद्द करने और घर से काम करने की सलाह दी गई है।
- Advertisement -
ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े और नतीजों के बारे में ZOE COVID स्टडी को विस्तार से पढ़ा जा सकता है।