Omicron vs seasonal influenza: एक नई हेल्थ स्टडी ने मौसमी इन्फ्लूएंजा की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट को अधिक घातक माना है।
स्टडी के इज़राइली वैज्ञानिकों ने SARS-CoV-2 ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की मौसमी इन्फ्लूएंजा वालों की अपेक्षा अधिक मौत देखी है।
हालांकि, पिछली स्टडीज़ में ओमिक्रॉन को डेल्टा और अल्फा स्ट्रेन के मुक़ाबले कम घातक माना गया था।
नई जानकारी यूरोपियन कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीज (ECCMID) के अप्रैल सम्मेलन में प्रस्तुत की जाएगी।
- Advertisement -
वर्तमान स्टडी वर्ष 2021-2022 के इन्फ्लूएंजा मौसम के दौरान हुई थी।
उस समय अस्पताल में भर्ती 18 वर्ष या अधिक के इन्फ्लूएंजा पीड़ितों की 30 दिनों के भीतर मरने के संभावना ओमिक्रॉन वालों की तुलना में 55% कम थी।
बता दें कि इन्फ्लुएंजा और COVID-19 दोनों ही सांस से होने वाले रोग हैं जिनमें संक्रमण लक्षण एक जैसे दिखते है।
दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में लैब रिपोर्ट से पॉजिटिव मिले रोगियों में COVID-19 के 167 रोगी थे।
उनकी औसत आयु 71 वर्ष और 58% पुरुष थे। इन्फ्लूएंजा संक्रमण के 221 रोगी थे जिनकी औसत आयु 65 वर्ष और 41% पुरुष थे।
- Advertisement -
कुल मिलाकर, 30 दिनों के भीतर 63 रोगियों की मृत्यु हुई। उनमें 19 इन्फ्लूएंजा और 44 ओमिक्रोन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे।
ओमिक्रॉन मरीजों में हाई बीपी और डायबिटीज वाले अधिक थे। जबकि इन्फ्लूएंजा से अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को अस्थमा अधिक था।
मौसमी इन्फ्लूएंजा की तुलना में ओमिक्रॉन वालों को सांस-संबंधी समस्या के चलते ऑक्सीजन और वेंटिलेशन की आवश्यकता भी अधिक थी।
स्टडी के मुताबिक़, ओमिक्रॉन से अधिक मौतों का एक संभावित कारण संक्रमितों को डायबिटीज और किडनी जैसी कई बीमारियां होना भी था।
कोरोना से इम्यून सिस्टम और भी कमज़ोर हो जाता है। ओमिक्रॉन रोगियों में COVID-19 के खिलाफ वैक्सीन संख्या भी बहुत कम थी।
इन्फ्लूएंजा एवं COVID-19 की दोहरी मार से बचने के लिए विशेषकर वृद्धों और कई बीमारियों के पीड़ितों को फ्लू और COVID-19 टीके लगवाना महत्वपूर्ण माना गया।
क्योंकि यह स्टडी इज़राइल के एक अस्पताल की है, इसलिए नतीजों की सटीकता के लिए अन्य देशों की आबादी पर भी रिसर्च कही गई है।