मोटापे (obesity) से जूझ रहे विश्व के करोड़ों लोगों के लिए एक खुशखबरी है। अब अपने वजन को कम करने के लिए उन्हें महंगी सर्जरी की जरूरत नहीं।
विश्व स्तर पर हुए एक अध्ययन में देखा गया कि मोटापे के इलाज की एक नई दवा लेकर प्रयोग में शामिल सामान्य प्रतिभागी ने भी 15 किलो से ज्यादा वजन कम किया।
चिकित्सा जगत की पत्रिका न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपे इस शोध के नतीजे चौंकाने वाले आए।
मोटापे से ग्रस्त 16 देशों के लगभग 2,000 लोगों को इस दवा से इलाज के बाद न केवल उनका वजन, बल्कि हृदय रोग और डायबिटीज से जुड़ें खतरे भी कम हो गए।
- Advertisement -
इस विकार से परेशान पूरे एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के लोगों के लिए दवा एक तरह से रामबाण साबित हुई।
अध्ययन में इस्तेमाल हुई सेमाग्लूटाइड (semaglutide) दवा, जिसे अभी तक टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेने से भूख कम लगने और पेट भरा हुआ महसूस होता है जिससे लोग कम कैलोरी लेते है।
2018 में शुरू हुए इस अध्ययन में 68 हफ्तों बाद देखा गया कि साप्ताहिक 2.4mg सेमाग्लूटाइड लेने से अधिकतर लोगों ने शरीर का वजन 15.3 किलोग्राम तक कम किया।
इसमें कमर का घेरा, खून में फैट की मात्रा, ब्लड प्रेशर और शुगर का कम होना भी शामिल था।
यहीं नहीं, भाग लेने वालों को कम आहार और बढ़ी हुई शारीरिक गतिविधि करने में मदद के लिए एक्सपर्ट्स से भी सलाह मिली।
- Advertisement -
खोजकर्ताओं को उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही दवा सेवन संबंधी गाइडलाइन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।