Overweight and Obesity Report: एक नई रिपोर्ट ने दुनिया भर में बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता व्यक्त की है।
रिपोर्ट का दावा है कि साल 2035 तक दुनिया की आधी से अधिक आबादी मोटापे (Obesity) का शिकार होगी।
यही नहीं, अगले 12 वर्षों में लगभग 20.8 करोड़ लड़कों और 17.5 करोड़ लड़कियों पर बचपन के मोटापे का दुष्प्रभाव दोगुने से अधिक होने का अनुमान है।
यह रिपोर्ट वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन (World Obesity Federation) द्वारा जारी की गई है।
- Advertisement -
फेडरेशन के ये नवीनतम निष्कर्ष पूरी दुनिया के बच्चों और बड़ों पर लागू बताए गए हैं।
अधिक वज़न और मोटापे की महामारी से बचाने के लिए तुरंत उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।
रिपोर्ट में किसी भी देश में मोटापे के प्रसार में गिरावट नहीं जानी गई है।
समस्या में वृद्धि वयस्कों की तुलना में बच्चों में अधिक गंभीर बताई गई है।
मोटापे व अधिक वज़नी बच्चों के जीवन पर मोटापे के नकारात्मक परिणामों का असर लंबे समय तक कहा गया है।
- Advertisement -
गरीब देशों में मोटापे की रोकथाम, निदान या उपचार संसाधन कम होने से अनुमानित वृद्धि अधिक मानी गई है।
ध्यान रहे कि COVID-19 महामारी के समय भी अधिक वजन और मोटापे ग्रस्त की जान को ज़्यादा ख़तरा पाया गया था।
मोटापे की महामारी को रोकने के लिए अधिक फैट, नमक और मीठे खाद्य एवं पेय पदार्थों पर नियंत्रण की आवश्यकता कही गई है।
साथ ही बच्चों को पौष्टिक भोजन खाने, पकाने और सीमित खरीदारी सिखाने की भी आवश्यकता कही गई है।
इसके अलावा, स्कूल के दिनों में फिजिकल एक्टिविटी और एक्सरसाइज को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया है।
अधिक जानकरी फेडरेशन की रिपोर्ट से मिल सकती है।
Also Read: वज़न बढ़ते ही क्यों पनपने लगती है बीमारियां, जानिए