Novel cancer treatment: कैंसर के इलाज के लिए अब हानिकारक कीमोथेरेपी (Chemotherapy) की आवश्यकता नहीं होगी, ऐसा वैज्ञानिकों का दावा है।
अमेरिका के क्लीवलैंड क्लिनिक में कार्यरत वैज्ञानिकों ने कीमो और रेडिएशन थेरेपी के बिना ही कैंसर की कोशिकाओं (Cancer cells) को खत्म करने का एक असरदार नवीन उपचार खोज निकाला है।
चूहों पर किए गए एक प्रयोग में टीम ने कैंसर बढ़ाने वाली miR-21 (microRNA-21) जीन को सफलतापूर्वक अप्रभावी बनाया है।
टीम ने चूहों में एंटीसेंस का इंजेक्शन लगाकर उनके miR-21 को रोकने की कोशिश की तो पाया कि चूहे के शरीर में बनने वाला ट्यूमर धीरे-धीरे छोटा होता गया और कुछ ट्यूमर पूरी तरह से गायब हो गए।
- Advertisement -
बता दें कि एंटीसेंस तकनीक द्वारा बीमारी करने वाले विशिष्ट प्रोटीन का निर्माण बाधित किया जा सकता है।
प्रयोग की सफलता के बाद अब इसे मानव शरीर पर भी लागू करने के प्रयास तेज किए जा रहे है।
ओन्कोजीन पत्रिका में प्रकाशित नतीजों में वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि उनके प्रयोग से एक ऐसा उपचार मिलेगा जो कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी और रेडिएशन चिकित्सा के दुष्प्रभावों से बचाएगा।
कैंसर शरीर में ऐसे ट्यूमर बनाता है जो कीमोथेरेपी और दवाओं से खत्म हो जाते है। हालांकि, इलाज के दौरान कीमोथेरेपी और एंटी-कैंसर दवाएं बीमार कोशिकाओं के साथ-साथ सामान्य कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचाते है।
यह प्रयोग अमेरिका में एक साल तक किया गया है। हालांकि, मानव शरीर पर अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है।