COVID-19 वायरस के प्रसार को रोकने वाले फेस मास्क (face mask) पहनने से अगर आपको भी सांस लेने में दिक्कत है तो यह नया अध्ययन आपके लिए है।
इसके खोजकर्ताओं ने लोगों को आश्वस्त किया है कि हर तरह के फेस मास्क से चेहरा ढ़का होने पर भी शरीर ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने में पर्याप्त रूप से सक्षम होता है।
इससे संबंधित स्टडी में यूएच रेनबो बेबीज़ एंड चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने 33 साल के 50 इंसानों की हार्ट रेट, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन और ऑक्सीजन के स्तर को मापा।
इनमें से कुछ चुपचाप बैठे और फिर बिना मास्क के तेज गति से चले; कुछ कपड़े का मास्क पहनकर तेज दौड़ते रहे, और कुछ सर्जिकल मास्क पहनकर तेज गति से चलते रहे।
- Advertisement -
अध्ययन में भाग लेने वालों में से 32 प्रतिशत सांस की बीमारी से ग्रस्त थे।
PLOS ONE पत्रिका में छपे इस स्टडी के परिणाम बताते है कि कपड़े के या सर्जिकल मास्क पहनने के बाद किए गए आराम अथवा व्यायाम के दौरान उनके रक्त में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर सामान्य मापा गया।
अध्ययन के अनुसार, जन साधारण को कैसा भी मास्क पहनने पर ऑक्सीजन या कार्बन डाइऑक्साइड के असामान्य स्तर होने का खतरा लगभग शून्य है।
ALSO READ: एक्सरसाइज के दौरान सर्जिकल फेस मास्क पहनना सुरक्षित