वैसे तो शराब पीना (Alcohol intake) सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन बुजुर्गों पर हुई एक स्टडी में मामला उल्टा पाया गया है।
मोनाश यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने वृद्धों पर हुए एक ऐतिहासिक अध्ययन के बाद जानकारी दी है कि मामूली शराब पीने से हृदय रोग और सभी कारणों से मौत का जोखिम कम होता है।
इस स्टडी में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 74 वर्ष के 18,000 से ज्यादा बुजुर्ग शामिल थे।
ये सर्वविदित है कि अत्यधिक शराब पीने से मृत्यु दर का जोखिम बढ़ता है। ऐसे में यूनिवर्सिटी का अध्ययन स्वस्थ बुजुर्गों में शराब से हुई दिल की बीमारियों और मृत्यु दर के जोखिम की जांच करने वाला पहला प्रयास बताया गया है।
- Advertisement -
इस प्रयास के आधार पर खोजकर्ताओं ने जानकारी दी है कि हर सप्ताह 51 से लेकर 150 ग्राम तक की शराब पीने वालों को दिल की बीमारियों का जोखिम कभी भी शराब न पीने वालों की तुलना में कम था।
इसके अलावा, 51 से 100 ग्राम / सप्ताह की खपत भी सर्व-मृत्यु दर के कम जोखिम से जुड़ी थी।
यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित स्टडी में, सभी बुजुर्गों की सेहत पर पांच वर्षों तक नजर रखी गई थी।
हालांकि, विशेषज्ञों ने इस बारे में सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
Also Read: जानिए लंबी आयु के लिए क्यों ज़रुरी है एक्टिव रहना?