Weight gain affects kidney patients: बढ़ता वजन शरीर को कई तरह की बीमारियों का गढ़ बना देता है।
एक हालिया रिसर्च में देखा गया है कि किडनी के मरीजों (Kidney patients) का वजन बढ़ने से उत्पन्न हुई अन्य बीमारियां उनकी अकाल मृत्यु का कारण बन सकती है।
जर्नल ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित इस रिसर्च ने पुराने किडनी रोग (Chronic kidney disease) वाले वयस्कों में कमर का आकार, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से उनकी अकाल मृत्यु और हृदय संबंधी समस्याओं की अधिकता का खतरा बताया है।
रिसर्च में जर्मनी के पांच हजार से ज्यादा किडनी मरीज शामिल थे। उनमें से 64 फीसदी को उपरोक्त समस्याएं थी, जिसे मेडिकल भाषा में मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) कहा जाता है।
- Advertisement -
सात वर्षों तक उनकी निगरानी करने के दौरान, 605 रोगियों की मृत्यु हुई और 650 को दिल के दौरे और स्ट्रोक झेलने पड़े।
मेटाबॉलिक सिंड्रोम वाले मरीजों को मौत का 26 फीसदी और हृदय संबंधी समस्याओं का 48 फीसदी अधिक जोखिम था।
कमर का बढ़ा हुआ आकार या मोटापा, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ट्राइग्लिसराइड्स और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल में कमी जैसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम लक्षणों के बढ़ने से किडनी के मरीजों की जान को ज्यादा खतरा देखा गया।