यूके, यूएसए, यूरोप के बाद अब पश्चिमी एशिया के देश इराक में भी कोरोनोवायरस के नए स्ट्रेन के मामले दिखने शुरू हो गए है।
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, सोमवार को इराक के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-तमीमी ने संवाददाताओं को बताया कि बगदाद की सरकारी प्रयोगशाला के परीक्षणों ने इराक में रूपांतरित हुए नए कोरोनावायरस के उभरने की तसदीक की।
अल-तमीमी ने कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को तेजी से फैलने वाला बताया और सभी नागरिकों को स्वास्थ्य-सुरक्षा उपायों और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बनी उच्च समिति के निर्देशों का पालन करने को कहा।
इराक ने देश में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए चीन के Sinopharm और ब्रिटेन के AstraZeneca टीकों के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी हुई है।
- Advertisement -
Oxford-AstraZeneca को WHO की मंजूरी
उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने गरीब देशों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को University of Oxford और AstraZeneca द्वारा विकसित कोरोनोवायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी।
ये वैक्सीन गरीब देशों के लिए बनाए गए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम Covax के तहत वितरित होंगी।
Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन आपातकालीन उपयोग के लिए पिछड़े देशों के लाखों नागरिकों को समान रूप से लगाई जाएगी।
कैम्ब्रिज स्थित दवा कंपनी AstraZeneca का कारोबार 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है और इसकी दवाओं का उपयोग दुनिया भर में लाखों रोगियों द्वारा किया जाता है।
- Advertisement -
ALSO READ | पूरी दुनिया में फैल सकता है ब्रिटेन का नया कोरोना