Blood Groups Based Covid-19 Infection: एक नई स्टडी ने कुछ ब्लड ग्रुप वालों के आसानी से कोरोना संक्रमित होने की संभावना बताई है।
नई दिल्ली के एक हस्पताल में हुई इस स्टडी से जानकारी मिली है कि A, B ब्लड ग्रुप और Rh पॉजिटिव वाले इंसान कोरोना (covid-19) से ज्यादा संक्रमित हो सकते है।
स्टडी में और खुलासा करते हुए विशेषज्ञों ने O या AB समूह और Rh नेगेटिव वाले लोगों में संक्रमण की संभावना कम बताई है।
यह स्टडी नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा ब्लड टेस्ट के आधार पर की गई थी।
- Advertisement -
इस स्टडी के लिए कुल 2,586 कोरोना संक्रमितों को एक केस ग्रुप के रूप में जांचा गया था, जो RT-PCR टेस्ट से कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सभी मरीज 8 अप्रैल, 2020 से 4 अक्टूबर, 2020 तक अस्पताल में भर्ती थे। सभी पर उनके अस्पातल से डिस्चार्ज होने या मौत होने तक नजर रखी गई थी।
स्टडी के नतीजे बताते है कि A, B और Rh+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में COVID-19 संक्रमण की आशंका अधिक मिली, जबकि O, AB और Rh- वालों में संक्रमण का खतरा कम देखा गया।
बता दें कि Rh फैक्टर लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) की सतह पर मौजूद एक प्रोटीन होता है। यदि ब्लड ग्रुप पॉजिटिव है तो रक्त कोशिकाओं में Rh प्रोटीन होता है और नेगेटिव होने पर इस प्रोटीन की कमी होती है।
जांच में, ब्लड ग्रुप B के पुरुष मरीजों को ब्लड ग्रुप B वाली महिला मरीजों की तुूलना में COVID-19 का खतरा अधिक पाया गया।
- Advertisement -
ब्लड ग्रुप A और Rh+ वालों के जल्द ठीक होने में कमी देखी गई, जबकि O और Rh- जल्द ठीक होते मिले। हालांकि, ब्लड ग्रुप का संक्रमण गंभीरता और मृत्यु दर से कोई संबंध नहीं पाया गया।
काई-स्क्वायर परीक्षण (Chi-square test) दवारा संक्रमितों के ब्लड ग्रुप और आयु समूहों की तुलना करने पर पता चला कि AB ब्लड ग्रुप के 60 वर्ष से कम या उतनी आयु के रोगी संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील थे।
स्टडी के नतीजे विस्तारपूर्वक फ्रंटियर्स इन सेल्युलर एंड इंफेक्शन माइक्रोबायोलॉजी में पढ़े जा सकते है।
Also Read: कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों को एक्सरसाइज से फायदा