Simvastatin side-effect: कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली स्टैटिन (Statins) दवाएं हड्डियों (Bones) को नुकसान पहुंचा सकती है, ये दावा है वियना के रिसर्चर्स का।
चूहों पर हुई नई रिसर्च में Simvastatin की हाई-डोज़ हड्डी की गुणवत्ता को खराब करती मिली है।
रिसर्चर्स की मानें तो इससे ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) के जोख़िम में वृद्धि की आशंका है।
बता दें कि पहली बार किसी रिसर्च में कोलेस्ट्रॉल घटाने वाली दवाओं और ऑस्टियोपोरोसिस के बीच डोज़ पर निर्भर लिंक दिखा है।
- Advertisement -
हालांकि, ऐसी दवाओं की कम डोज़ हानिरहित रहने का अनुमान भी है।
इस अहम जानकारी को साल 2019 में ऑस्ट्रियाई आबादी पर हुई एक बड़ी स्टडी के नतीजे देखकर सही माना जा रहा है।
उस स्टडी में 353,502 Simvastatin उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य की जांच से 11,701 में ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण मिले थे।
रिसर्चर्स के अनुसार, Simvastatin की हाई डोज़ लेने वालों में ऑस्टियोपोरोसिस विकसित होने की संभावना चार से छह गुना अधिक थी।
Simvastatin ज़्यादा लेने के संभावित दुष्प्रभाव के रूप में ऑस्टियोपोरोसिस होना चिंताजनक कहा गया है।
- Advertisement -
साथ ही, इसे लेने वाले रोगियों की हड्डियों पर निगरानी की मांग की गई है।
हाई-डोज़ Simvastatin थेरेपी के रोगियों में कैल्शियम और विटामिन डी के स्तर की भी नियमित जांच कही गई है।
हालांकि, अभी यह देखना बाकी है Simvastatin के अलावा कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली नई दवाएं मनुष्यों की हड्डियों पर क्या प्रभाव डालती है।
अधिक जानकारी Biomedicine & Pharmacotherapy जर्नल में छपी रिसर्च से मिल सकती है।
Also Read: कोलेस्ट्रॉल घटाने में भोजन भी दवाओं जितना है असरदार