High blood pressure health effects: हाई ब्लड प्रेशर वालों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अब एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) के कारण हड्डियों की उम्र (Bone aging) तेजी से बढ़ने की आशंका जताई है।
चूहों पर हुई नई स्टडी का अनुमान है कि हाई ब्लड प्रेशर से युवाओं (Youngsters) की हड्डियों (Bones) में बढ़ती उम्र की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) जैसे लक्षण दिख सकते है।
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के एक वैज्ञानिक सम्मेलन में प्रस्तुत हुई स्टडी के विशेषज्ञों ने, वर्तमान में लोगों को हाई बीपी (High BP) और ऑस्टियोपोरोसिस, दोनों बीमारियां एक साथ होने की जानकारी दी है।
- Advertisement -
इसके पीछे उन्होंने हाई बीपी से शरीर में पैदा हुई इंफ्लेमेशन (Inflammation) यानी जलन, सूजन या दर्द को ऑस्टियोपोरोसिस का कारण बताया है।
हालांकि, हाई बीपी द्वारा ऑस्टियोपोरोसिस में तेजी लाने की प्रक्रिया को समझकर इंसानों को ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर (Osteoporosis and Fracture) के जोखिम से बचाया जा सकता है।
स्टडी में, एक्सपर्ट्स ने हाई बीपी ग्रस्त युवा चूहों की हड्डियों की तुलना बिना बीपी वाले युवा एवं बुजुर्ग चूहों से की।
उन्होंने हाई बीपी के चूहों की बोन वॉल्यूम फ्रैक्शन (bone volume fraction), ट्रबॅक्युला बोन (trabecular bone) और हड्डियों की ताकत में क्रमश: 24%, 18% और 34% की कमी दर्ज की।
ऐसी ही खामियां बिना बीपी या बीपी वाले बूढ़े चूहों की हड्डियों में भी देखने को मिली।
- Advertisement -
एक्सपर्ट्स की जांच में हाई बीपी से ग्रस्त युवा चूहों में इंफ्लेमेशन की अधिकता मिली जो कि हड्डियों की बीमारी में वृद्धि का संकेत थी।
ऐसे ही संकेत बूढ़े हो चुके चूहों की हड्डियों को जांचने से भी मिले थे।
अब ये कहना गलता नहीं होगा कि हाई ब्लड प्रेशर हड्डियों की सेहत के लिए नुकसानदेह है।
उनके नतीजों में, लगातार हाई बीपी की स्थिति बनी रहने से हड्डियां कमज़ोर होने लगती है जिससे ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ता है।
इससे बचने के लिए हाई बीपी वालों को सावधानी बरतनी चाहिए और ऑस्टियोपोरोसिस की जांच ज़रूर करवानी चाहिए।
Also Read: खराब लाइफस्टाइल से बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर का ख़तरा