40 वर्ष से अधिक उम्र के दिल्ली पुलिसकर्मियों को अब अनिवार्य स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
भारतीय मीडिया में आई इस खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अनिवार्य चिकित्सा जांच वाले इस निर्णय को पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता बनाए रखने के लिए उचित कदम बताया है।
उनके अनुसार, स्वास्थ्य जांच होने से पुलिसकर्मियों को सही समय पर किसी भी बीमारी से बचाव और उपचार उपलब्ध करवाया जा सकता है जो उनके स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाएगा।
इसके अलावा पुलिसकर्मियों में फिजिकल फिटनेस बनाए रखने के लिए भी गंभीर विवेचना की जा रही है।
- Advertisement -
दिल्ली पुलिस का यह फैसला ऐसे समय में आया जब इसके लगभग 231 पुलिसकर्मियों खराब सेहत के चलते अपना जीवन खो चुके है।
इस दिशा में पुलिस कॉलोनियों में 7 वेलनेस सेंटर पहले ही खोले जा चुके है। इन केंद्रों में ओपन जिम और योग की सुविधाएं भी है।
ये सेंटर चिकित्सा परामर्श के लिए एलोपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर भी उपलब्ध कराते हैं।
इस प्रयास से अब तक 11,700 से अधिक पुलिकर्मी और उनके परिवार लाभान्वित हुए है।
पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव ने महामारी के दौरान दिल्ली पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना भी की और कहा, “कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए काम को पूरे समाज से सराहना मिली और लोगों ने उन्हें ‘दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस’ विशेषण से नवाजा।
- Advertisement -
उन्होंने पुलिस से इसी मानवीय चेहरे और उत्साह के साथ लगातार काम करने और लोगों की सेवा जारी रखने का आग्रह किया।
ALSO READ: वजन घटाने में उम्र कोई बाधा नहीं, वैज्ञानिकों ने माना