Hair greying prevention: यूएस वैज्ञानिकों की एक स्टडी ने बालों के सफेद होने का कारण ढूंढ निकाला है।
यही नहीं, एक ख़ास वजह से उत्पन्न बालों की सफेदी को रोकना या उलटना संभव भी बताया है।
नेचर जर्नल में प्रकाशित न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन की यह स्टडी चूहों पर हुई है।
स्टडी में बालों की सफेदी का कारण रंग देने वाली स्टेम सेल्स (Stem cells) का कमज़ोर पड़ना कहा गया है।
- Advertisement -
मेलानोसाइट स्टेम सेल्स (Melanocyte stem cells- McSCs) कमज़ोर होने से बालों का रंग फीका पड़ने लगता है।
McSCs बालों के फॉलिकल्स में आ-जा सकती है। लेकिन इंसानी उम्र बढ़ने से इनकी गति धीमी होने लगती है।
नतीजन, McSCs बालों के फॉलिकल्स की ग्रोथ कंपार्टमेंट्स में अटक जाती है।
इससे बालों को काला या भूरा बनाए रखने की उनकी क्षमता गिरने लगती है।
फॉलिकल्स में अटकी McSCs को गतिशील बनाकर बालों की सफेदी रोकना संभव माना गया है।
- Advertisement -
ऐसा फॉलिकल्स के भीतर McSCs के बहाव को लगातार कई गुणा करने से मुमक़िन जाना गया है।
उस स्थिति में McSCs बालों को काला या भूरा रखने की क्षमता फिर से पा सकती है।
टीम का अगला कदम McSCs की गतिशीलता बहाल करने या वापस ग्रोथ कंपार्टमेंट में ले जाने के तरीकों को ढूंढ़ना है।