Hair Dye Retinopathy: सजने-संवरने की चाह में हम अनजाने ही कई बीमारियों को न्योता दे देते है।
बाज़ार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स शरीर के लिए कई बार हानिकारक जाने गए है।
ताज़ा उदाहरण हेयर डाई में मिलाए गए केमिकल्स से एक महिला द्वारा आंखों की रोशनी गंवाने का है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हेयर डाई के केमिकल से एक फ्रांसीसी महिला को रेटिनोपैथी (Retinopathy) पाया गया है।
- Advertisement -
रेटिनोपैथी एक ऐसी बीमारी है जो आंखों को देखने में सक्षम बनाने वाली रेटिना को नुकसान पहुंचाती है।
मामले की जांच में जुटे फ्रांस के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने डाई के एरोमैटिक एमाइन (Aromatic amines) केमिकल्स से नुकसान बताया है।
जब महिला ने बिना एरोमैटिक एमाइन वाली हेयर डाई का उपयोग शुरू किया तो उसकी दृष्टि संबंधी समस्याएं दूर हो गईं।
बता दें कि एरोमैटिक एमाइन डाई के अलावा पेंट्स, तंबाकू और डीजल के धुएं में पाए जाने वाले केमिकल्स है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आंखों की सलामती के लिए ऐसे केमिकल युक्त हेयर डाई ना लगाने की सलाह है।
- Advertisement -
विशेषज्ञों ने इससे पहले भी वर्ष 2022 में सुगंधित एमाइन युक्त डाई से अधेड़ उम्र की तीन महिलाओं को हानि बताई है।
नवीनतम मामले में, सुगंधित एमाइन हेयर डाई लगाने के कुछ दिनों बाद ही 61 वर्षीय महिला की दोनों आँखों की दृष्टि धुंधली हो गई।
उसकी हेयर डाई में पैरा-फेनिलनेडियमिन (Para-phenylenediamine) नामक सुगंधित एमाइन मिला हुआ था।
ऐसा केमिकल जिसका उपयोग हेयर डाई में प्राकृतिक दिखने वाला काला रंग लाने के लिए किया जाता है।
यह केमिकल लंबे समय तक चलता है और इसका रंग खोए बिना इसे शैम्पू या पर्म किया जा सकता है।
विशेषज्ञों ने बिना पैरा-फेनिलनेडियमिन की डाई का उपयोग करने से महिला की दृष्टि में सुधार की जानकारी दी है।
उनका मानना है कि पैरा-फेनिलिनेडियम जैसे केमिकल रेटिना स्वास्थ्य से जुड़े किसी न्यूरोकेमिकल मार्ग को बिगाड़ते हैं।
ऐसे में “हेयर डाई एरोमैटिक अमीन [RAHDAA] के उपयोग से जुड़ी रेटिनोपैथी समस्या के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
इस बारे में विस्तार से जानने के लिए JAMA Ophthalmology में छपी रिपोर्ट पढ़ सकते है।
Also Read: ऐसे प्रोडक्ट्स से प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चे को खतरा