Chemical Risk of Personal Care Products: एक रिसर्च ने गर्भावस्था के दौरान कुछ पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स लगाने से गर्भवती महिलाओं को नुकसान बताया है।
पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई ऐसे केमिकल मिले होते है, जो हार्मोन (Hormones) नियंत्रित करने वाले एंडोक्राइन सिस्टम को बिगाड़ देते है।
इनमें फ़ेथलेट्स, पैराबेंस, फिनोल, पैराबेन केमिकल और अन्य विषाक्त धातु मेटल प्रमुख है।
गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान पहले से ही नाजुक चल रहे स्वास्थ्य पर ये केमिकल और भी बुरा असर डाल सकते है।
- Advertisement -
रटगर्स यूनिवर्सिटी के इस अध्ययन ने गर्भवती महिलाओं द्वारा बालों और त्वचा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स का एस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरोन और थायराइड हार्मोन पर असर जांचा।
इसके किए वैज्ञानिकों की टीम ने 18 से 40 वर्षीय एक हजार गर्भवती महिलाओं से रक्त के नमूने लिए।
जांच में उनके हेयर डाई, ब्लीच, रिलैक्सर्स और मूस जैसे प्रोडक्ट्स गर्भावस्था और भ्रूण के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हार्मोन को कमजोर करते मिले।
वैज्ञानिक दल ने इनसे बच्चे के कमजोर विकास, समय से पहले पैदाइश, जन्म के समय कम वजन सहित स्तन, गर्भाशय और डिम्बग्रंथि के कैंसर विकसित होने का खतरा बताया।
ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स अधिक उपयोग करते रहने वाली महिलाओं को यह खतरा उच्च स्तर का था।
- Advertisement -
एनवायरनमेंटल रिसर्च पत्रिका में प्रकाशित इस रिपोर्ट ने, कॉस्मेटिक्स में मिले हानिकारक केमिकल्स के प्रति सचेत रहने और सीमित मात्रा में उपयोग की सलाह दी है।
Also Read: ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रूप में कहीं आप भी जहर तो नहीं लगा रहे?